जहानाबाद : जहानाबाद जिले के परसबीघा थाना क्षेत्र के केंदुई गांव के समीप सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई।जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीण जहानाबाद-अरवल सड़क जाम कर दिया। घटना को लेकर ग्रामीणों ने बताया कि केंदुई गांव निवासी अमरेश कुमार मंगलवार की सुबह पांच बजे अपने घर से निकलकर सड़क पर टहलने के लिए आया था, तभी किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया जिसके कारण उसकी मौत हो गई।
घटना के बाद गांव के एक व्यक्ति सड़क किनारे दुकान खोलने के लिए आया तो देखा कि एक व्यक्ति सड़क के किनारे गिरा हुआ है। आनन-फानन में घटना की सूचना गांव के ग्रामीणों को दिया गया। शव की पहचान गांव के ही अमरेश कुमार के रूप में की गई। इस घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दिया गया। मौत की खबर मिलते हैं परिवार में कोहराम मच गया। परिवारजनों के रोते-रोते बुरा हाल है। इस घटना के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए और जहानाबाद अरवल को सड़क को जाम कर दिया।
यह भी देखें :
ग्रामीणों का कहना है कि मृतक के परिवारजनों को मुआवजा दिया जाए। मौके पर पुलिस पहुंचकर लोगों को समझाने बुझाने में लगा हुआ है। सड़क जाम होने के कारण वाहन लंबी कतार लगी हुई है। लगभग एक घंटे से सड़क जाम रहा। पुलिस द्वारा लोगों को समझा बुझाकर सड़क जाम समाप्त कराया गया और शव को पोस्टमार्टम के लिय सदर अस्पताल में भेज दिया गया। वहीं घटना को लेकर पुलिस अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
यह भी पढ़े : जमीन विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या
गौरव सिन्हा की रिपोर्ट