आदमी एक कनेक्शन अनेक और बिल फेक, बिजली विभाग की मनमानी से ग्रामीणों में आक्रोश
लातेहार : बिजली विभाग की मनमानी से ग्रामीणों में आक्रोश है.
जिसको लेकर जिले के मनिका प्रखंड अंतर्गत जुंगुर पंचायत भवन में बैठक हुई.
जिसमें मुखिया पति गुलाब उरांव और सामाजिक कार्यकर्ता देवेंद्र कुमार कुजूर की अध्यक्षता में ग्रामीण एकजुट हुए.
जिसमें डबल, ट्रिपल कनेक्शन और मनमाने बिजली बिल के खिलाफ सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया.
मौके पर गुलाब उरांव ने कहा कि बिजली विभाग के द्वारा जुंगुर पंचायत के सभी गांवों में एक ही व्यक्ति का,
डबल और ट्रिपल बिजली का कनेक्शन दे दिया गया है और मनमाने तरीके से बिजली बिल भेजी जा रही है.
उन्होंने कहा कि पहले तो बीपीएल कार्ड और आधार कार्ड के माध्यम से बिजली विभाग ने
डबल कनेक्शन दे दिया और दोनों का बिजली बिल भेजकर लोगों को परेशान कर रही है.
आक्रोशित ग्रामीणों ने कहा कि अगर जल्द ही इस मामले का समाधान नहीं होता है तो प्रखंड कार्यालय का घेराव करेंगे.
सामाजिक कार्यकर्ता देवेंद्र कुमार कुजूर ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि,
बिजली विभाग ग्रामीणों के साथ शोषण कर रही है. लोग मानसिक प्रताड़ना के शिकार हो रहे हैं. उन्होंने बताया कि ग्रामीणों ने बिजली विभाग की शिकायत विभाग के वरीय अधिकारियों से की है. परन्तु कुछ भी सुनवाई नहीं हुई. लिहाज़ा आक्रोशित ग्रामीणों ने सर्वसम्मति से प्रखंड कार्यालय घेराव का निर्णय लिया है. मौके पर गुलाब यादव, नरेश राम, संदीप उरांव, संतोष उरांव, हबीब अंसारी समेत सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे.
रिपोर्ट: गोपी