रात्रि 12 बजे कार्यपालक अभियंता के कार्यालय के पास धरना पर बैठे बीजेपी नेता
जमशेदपुर : रात्रि 12ः00 बजे भाजपा नेता विकास सिंह बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता के कार्यालय के सामने धरना पर बैठे. विकास सिंह ने बताया कि मानगो के भोली-भाली जनता बिजली कटौती से परेशान है. स्थानीय लोगों ने मुझे फोन किया कि भैया रात 12ः00 बज गए हैं. हमारे घर में बिजली नहीं है. गर्मी के कारण बच्चे सो नहीं पा रहे हैं. हमारा कोई फोन भी रिसीव नहीं कर रहा है.
Highlights
बीजेपी नेता विकास सिंह ने कहा कि स्थानीय लोगों का दर्द सहा नहीं जा रहा है. जनप्रतिनिधि कान में तेल डालकर सो गये हैं. वहीं विकास सिंह ने अपने साथियों के साथ 12ः00 बजे बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता के कार्यालय के सामने धरना पर बैठ गए.
विकास सिंह ने कहा कि विभाग को चाहिए कि अखबार में प्रकाशित कर दें कि हम बिजली देने में सक्षम नहीं हैं. हम सभी बिजली की मांग नहीं करेंगे. एक और सरकार बड़ी-बड़ी पोस्टर होल्डिंग लगवा रही है और अपनी कामयाबी का ढिंढोरा पीट रही है. वहीं दूसरी ओर जनता बिजली के लिए त्राहिमाम कर रही है. यह हम सभी बर्दाश्त नहीं करेंगे.
रिपोर्ट: लाला जब़ी