मांडू. प्रचंड गर्मी में मनीष जायसवाल मतदाताओं के बीच पहुंचे। यहां चरही, कजरी, फूसरी, तापीन तापीन, पिपरा करीमगंज सहित आसपास के गांव के ग्रामीणों ने ढोल ताशा बजाकर जोरदार स्वागत किया। इसके बाद जायसवाल डोर टू डोर जाकर अपने पक्ष में वोट मांगा।
मनीष जायसवाल का भव्य स्वागत
इस दौरान जायसवाल ने कहा कि अबकी बार मोदी सरकार ग्रामीणों को सोलर पैनल के माध्यम से फ्री बिजली देने का काम करेंगे। वहीं मांडू विधानसभा प्रभारी दुष्यंत पटेल ने एनडीए प्रत्याशी जायसवाल को भारी मतों से विजय दिलाने की जनता से अपील की।
मांडू से मोहम्मद एहसान मंजर की रिपोर्ट
Highlights