दिल्ली. बड़ी खबर राजधानी दिल्ली से आ रही है। कथित दिल्ली शराब घोटाला मामले में गिरफ्तर दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ( Manish Sisodia) और आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) को कोर्ट से फिर झटका लगा है। दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट ने उनकी न्यायिक हिरासत 7 मार्च तक बढ़ाई दी है।
Manish Sisodia और Sanjay Singh जेल में
बता दें कि इस शराब घोटाला मामले में दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) और आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह जेल में बंद है। मनीष सिसोदिया को पिछले साल फरवरी में गिरफ्तार किया गया था, जबकि संजय सिंह को पिछले साल अक्टूबर में गिरफ्तार किया गया था। वहीं इसी मामले में ईडी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल को पूछताछ के लिए भी समन भेजा है।
इस मामले में ईडी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से पूछताछ के लिए आठवां समन भेजा है और 4 मार्च को पूछताछ के लिए बुलाया है। इससे पहले केजरीवाल ने ईडी के सात समन को नजर अंदाज किया है। साथ ही इस कार्रवाई को राजनीति से प्रेरित होने का आरोप लगाया है।
बता दें कि कथित दिल्ली शराब घोटाला मामले में पूछताछ के लिए अरविंद केजरीवाल ने ईडी के 5 समन को नंजर अंदाज किया था। इसके बाद ईडी ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ राऊज एवेन्यू कोर्ट में याचिका दाखिल की थी। मामले में दिल्ली के राऊज एवेन्यू कोर्ट ने केजरीवाल को 17 फरवरी को कोर्ट में पेश होने का समन जारी किया था।