Manish Verma ने ली जदयू की सदस्यता, कहा ‘नीतीश सरकार में अंधकार से प्रकाश में आया बिहार’

Manish Verma

पटना: सीएम नीतीश के करीबी और पूर्व आईएएस अधिकारी Manish Verma ने जदयू की सदस्यता ग्रहण कर ली। मनीष वर्मा को जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने सदस्यता दिलाई। इस दौरान पार्टी कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, बिहार सरकार के मंत्री विजय कुमार चौधरी, मंत्री जयंत राज, एमएलसी खालिद अनवर के साथ कई अन्य नेता भी मौजूद थे।

जदयू की सदस्यता लेने के बाद मनीष वर्मा ने कहा कि 21 वर्षों तक नौकरी करने के बाद मुझे लगा कि अब राज्य की और राज्य के जनता की सेवा करना चाहिए तो मैं वहां से त्यागपत्र देकर जदयू के साथ आ गया। मैं पहले से जदयू से दिल से जुड़ा हुआ था लेकिन अब दल से जुड़ गया हूं। मैं पार्टी से जुड़ कर राज्य और राज्य की जनता का सेवा करूँगा और पार्टी की तरफ से जो भी जिम्मेवारी दी जाएगी उसका ईमानदारी से निर्वहन करूँगा। मैं पहले भी मुख्यमंत्री का सचिव बन कर काम किया हूं।

नीतीश कुमार ने अंधकार से लाया प्रकाश में
उन्होंने कहा कि मैंने लालटेन युग में पढाई की थी और लालटेन को साफ करते हुए आईएएस बना। नीतीश की सरकार में नीतीश कुमार ने राज्य को अंधकार से प्रकश में लाया। मनीष वर्मा ने कहा कि बिहार में अगर आज समाजवाद जिन्दा है तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कारण।

उन्होंने कहा कि 2005 से पहले लोग जब घर से बाहर निकलते थे तो खुद को सुरक्षित नहीं समझते थे लेकिन नीतीश राज आने के बाद लोग निर्भय हो कर किसी भी समय कहीं भी आते जाते हैं। राज्य में नीतीश के मुख्यमंत्री बनने के बाद हर क्षेत्र में विकास हुआ है और लगातार विकास हो रहा है।

दिल से जुड़ा था अब दल से जुड़ गया
मनीष वर्मा ने पत्रकारों से कहा कि आप खुद भी राज्य की स्थिति की तुलना 2005 से पहले के बिहार और अब के बिहार की कर सकते हैं, आपको समझ आ जाएगा कि कितना बदलाव हुआ है। मैं पहले भी जदयू की नीति और सिद्धांत की वजह से दिल से जुड़ा हुआ था अब दल से जुड़ गया हूं।

वहीं विपक्ष के द्वारा नीतीश कुमार का उत्तराधिकारी बताये जाने पर मनीष वर्मा ने कहा कि यह लोकतंत्र है और लोकतंत्र में जनता मालिक है। यहां राजा का शासन नहीं है, हम अपने नेता नीतीश कुमार के मार्गदर्शन और नेतृत्व में बिहार के विकास के लिए काम कर रहे हैं और उसके लिए कृतसंकल्पित हूं।

जदयू मारेगी बड़ा छक्का
पूर्व आईएएस मनीष वर्मा को जदयू की सदस्यता दिलाने के बाद जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने कहा कि अगले चुनाव में असली छक्का मारना है। 2010 से अधिक सीटें लाकर बिहार में सरकार बनाएंगे। उन्होंने कहा कि पूर्व आईएएस मनीष वर्मा आज विधिवत पार्टी के सदस्य बन गए हैं। उन्होंने कहा कि जब जब लोगों ने जदयू और नीतीश कुमार के राजनीति का अंत बताया है तब तब नीतीश कुमार ने नया कीर्तिमान स्थापित किया है।

मैं पिछले 6-7 वर्षों से सुन रहा हूँ कि अब नीतीश कुमार के राजनीति का अंत हो जाएगा। अब के बाद से जब भी विपक्ष बोले या मीडिया में ऐसी कोई चर्चा हो आप समझ जाइये की नीतीश कुमार फिर छक्का मारेंगे, और सबका आकलन फेल हो जाएगा। इस लोकसभा में भी नीतीश कुमार ने यह कर दिखाया है और देखियेगा विधानसभा चुनाव में इससे भी बड़ा छक्का पार्टी लगाएगी।

प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा
जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि मनीष वर्मा आईएएस अधिकारी थे और वे बिहार के सीएम के परामर्शी भी रहे हैं। उन्होंने कहा कि मनीष वर्मा के पार्टी में आने से पार्टी को मजबूती मिलेगी और पार्टी अधिक मजबूत होगी। उमेश कुशवाहा ने मनीष वर्मा को पार्टी की सदस्यता लेने पर बधाई दी।

यह भी पढ़ें- अभी और महंगी होगी Vegetables, अभी और महंगी होगी सब्जी, दुकानदारों ने कहा जब तक…

https://youtube.com/22scope

पटना से चंदन तिवारी की रिपोर्ट

 

77वें जन्मदिन 77वें जन्मदिन 77वें जन्मदि77वें जन्मदिन77वें जन्मदिनन
Manish Verma Manish Verma Manish Verma Manish Verma Manish Verma Manish Verma

Manish Verma

Share with family and friends: