घाटी में हुए आतंकी हमले पर बोले मांझी- बिहारियों को सौंप दें कश्मीर, सब ठीक हो जाएगा

पटना : घाटी में पिछले 12 घंटे में हुए आतंकी हमले में दो लोगों की जान चली गयी है.

जिसके बाद क्षेत्र में तनाव हो गया है. वहां रह रहे लोग पलायन को मजबूर हो गये हैं.

वहीं इस घटना पर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने चिंता व्यक्त करते हुए ट्वीट किया.

ट्वीट में मांझी ने कहा कि हमने पूर्व में भी कहा था कि “द कश्मीर फाइल्स” फिल्म आतंकी साजिश है.

जिसको दिखाकर कश्मीर में खौफ एवं डर का माहौल बनाया जा रहा है.

कश्मीर में घटित आतंकी वारदातों ने मेरी बातों को साबित कर दिया है.

मैं बस इतना ही कहूंगा कि अगर कश्मीर शांत करना है तो

हम बिहारियों को सौंप दें, सब ठीक हो जाएगा.

बता दें कि ‘‘कश्मीर फाइल्स” को लेकर उन्होंने 18 मार्च को भी एक ट्वीट किया था.

जिसे आज के ट्वीट के साथ उन्होंने टैग किया है.

पिछले ट्वीट में उन्होंने कहा था कि “द कश्मीर फाइल्स” आतंकवादियों की एक गहरी साजिश भी हो सकती है, जिसे दिखाकर आतंकी संगठन कश्मीरी ब्राम्हण में खौफ एवं डर का माहौल बना रहें हैं, ताकि डर से कश्मीरी ब्राम्हण पुनः कश्मीर ना जा पाएं. “द कश्मीर फाइल्स” फिल्म यूनिट सदस्यों के आतंकी कनेक्शन की जांच होनी चाहिए.

दो गैर कश्मीरियों को आतंकियों ने मारी गोली

कश्मीर में 12 घंटे में आतंकियों ने दो लोगों की जान ली. आतंकियों ने बडमाम में दो गैर कश्मीरियों को गोली मारी, जिसमें बिहार के रहने वाले दिलखुश कुमार की मौत हो गई है जबकि दूसरा शख्स घायल हो गया है. वहीं इससे पहले आतंकियों ने गुलगाम में बैंक मैनेजर की गोली मारकर हत्या कर दी थी.

बड़ी संख्या में घाटी से जम्मू पहुंचे लोग

जम्मू कश्मीर में आतंकी हमलों के बाद एक बार फिर पलायन देखने को मिल रहा है. देर रात बड़ी संख्या में कश्मीर घाटी से जम्मू पहुंचे कर्मचारी. कश्मीरी पंडितों और कर्मचारियों ने सरकार से सुरक्षा की मांग की. वहीं दूसरी तरफ, कश्मीर में गन की गूंज का असर आस्था पर दिखने लगा है. घाटी में टारगेट किलिंग की वारदातें बढ़ने के बाद कश्मीरी पंडितों की मांग को देखते हुए खीर भवानी यात्रा को फिलहाल स्थगित करने का फैसला किया गया है.

घाटी के बिगड़े हालात, खीर भवानी यात्रा स्थगित

खीर भवानी यात्रा 8 जून से शुरू होने वाली थी इसको लेकर तैयारियां भी जोर शोर से चल रही थी. मंदिर की साफ सफाई भी कई गई लेकिन मंदिर परिसर में कर्मचारियों की हत्या के विरोध में प्रदर्शन भी लगातार चलता रहा. पिछले दो साल को छोड़ दिया जाए 1994 में यात्रा शुरू होने के बाद से लगातार चल रही है. लेकिन कश्मीरी पंडितों का मानना है कि अब हालात काफी बिगड़ गए हैं. फिलहाल खीर भवानी यात्रा स्थगित कर दी गई है लेकिन 30 जून से अमरनाथ यात्रा भी होनी है. ऐसे में श्रद्धालुओं की सुरक्षा प्रशासन की सबसे बड़ी चिंता बन गई है. लिहाजा अमरनाथ यात्रा के लिए थ्री लेयर सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं.

दोनों प्रवासी मजदूर ईंट भट्ठे पर करते थे काम

गुरुवार की देर शाम आतंकियों ने बड़गाम में दो गैर स्थानीय मजदूरों को निशाना बनाया. जिसमें से एक मजदूर की मौत हो गई. मारा गया मजदूर बिहार का रहने वाला है जबकि हमले में घायल दूसरा मजदूर पंजाब के गुरदासपुर का का रहने वाला है. दोनों प्रवासी मजदूर बडगाम जिले के चदूरा गांव में एक ईंट भट्ठे पर काम करते थे. पुलिस के मुताबिक आतंकियों को उन पर तब हमला किया जब वो काम कर रहे थे.

कुलगाम में बैंक मैनेजर की हत्या

घटना के तुरंत बाद दोनों मजदूरों को पास के अस्पताल में ले जाया गया जहां बिहार के दिलखुश कुमार को मृत घोषित कर दिया. जबकि दूसरे मजदूर का इलाज चल रहा है. इससे पहले कल सुबह कुलगाम में बैंक मैनेजर विजय कुमार की हत्या कर दी गई. विजय कुमार राजस्थान के रहने वाले थे लेकिन पिछले 3 सालों से कश्मीर में नौकरी कर रहे थे. सिर्फ 48 घंटे में ये कुलगाम में किसी बेगुनाह की हत्या की दूसरी वारदात है.

रिपोर्ट: शक्ति

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seventeen − eleven =