पटना : पूर्व मुख्यमंत्री व हम प्रमुख जीतनराम मांझी ने आज गरीब चेतना रैली के लिए रथ रवाना किया। रथ को रवाना करते हुए कहा कि आगामी 23 फरवरी को रैली होने वाली है। उन्होंने कहा कि बापू सभागार में 10 हजार कैपेसिटी है लेकिन हम मानते हैं कि 15 से 20 हजार लोग पहुंचेंगे। वहीं तेजस्वी यादव के जन विश्वास यात्रा पर कहा कि तेजस्वी को बिहार विधानसभा में रहना चाहिए।
जीतनराम मांझी ने कहा कि तेजस्वी सदन में न रहकर वह यात्रा पर निकले हुए हैं इससे उनका कुछ होने वाला नहीं है। वहीं 17 साल बनाम 17 महीने की बात पर कहा कि उनको संविधान का ज्ञान नहीं है। मुख्यमंत्री जो होता है वहीं सब कुछ करता है।
विवेक रंजन की रिपोर्ट