मांझी का तेजस्वी पर हमला, कहा- सदन शुरू है, गायब हैं विपक्ष के नेता

मांझी का तेजस्वी पर हमला, कहा- सदन शुरू है, गायब हैं विपक्ष के नेता

पटना : बिहार में एनडीए की सरकार बनने के बाद अभी तक कैबिनेट विस्तार नहीं हुआ है। जिसको लेकर लगातार सियासत तेज है। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व हम प्रमुख जीतनराम मांझी ने विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव पर हमला किया है। उन्होंने कहा कि अभी बिहार विधानसभा में बजट सत्र चल रहा है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को पता होना चाहिए कि बजट सत्र के दौरान मंत्रालय नहीं बटता है।

इसके साथ ही साथ उन्होंने तेजस्वी यादव की सदन में अनुपस्थित रहने पर कहा कि हम अपने 42 साल की अनुभव में पहली बार देखा कि विपक्ष के नेता सदन से लापता हैं। जननायक कपूरी ठाकुर भी विपक्ष के नेता रह चुके थे, वह कभी गायब नहीं हुए। लेकिन आज तेजस्वी यादव सदन से गायब हैं। यह पूरी तरीके से विपक्ष को समझना होगा। इसके साथ ही साथ ट्रांसफर पोस्टिंग पर कहा कि अगर नीतीश कुमार ट्रांसफर पोस्टिंग बंद नहीं करवाते तो आज भूमि सुधार राजस्व विभाग से तेजस्वी यादव कितने करोड़ के मालिक हो जाते हैं।

आशीष कुमार की रिपोर्ट

https://22scope.com 

https://youtube.com/22scope

Share with family and friends: