भभुआ में प्रशांत किशोर पर गरजे मनोज तिवारी बोले, बोले – सिर्फ वोट काटने आए हैं, बिहार को फिर जंगलराज में नहीं जाने देंगे
कैमूर : दिल्ली सांसद और कैमूर का लाल मनोज तिवारी ने भभुआ में जनसभा के दौरान विपक्ष और प्रशांत किशोर पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा – का करिहन, खाली वोट कटीहन! क्योंकि सारा काम एनडीए करता है, और श्रेय लेना चाहते हैं विपक्ष वाले।

कैमूर की चारों सीटों पर गड़ेगा एनडीए का झंडा
भभुआ विधानसभा के बेलांव में भाजपा प्रत्याशी भरत बिंद के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए मनोज तिवारी ने कहा “मैं कैमूर का बेटा हूं, कैमूर मेरा सम्मान है, और मैं चाहता हूं कि यहां का हर गांव, हर विधानसभा तरक़्क़ी करे ।”उन्होंने जनता से अपील की कि जैसे 2015 में कैमूर की चारों सीटों पर भाजपा को जीत दिलाई थी, वैसे ही इस बार भी एनडीए को जिताएं।
राजद पर लगाया आरोप, पूछा – क्या ऐसी सरकार चाहिये
मनोज तिवारी ने कहा “प्रशांत किशोर के आने से एनडीए को कोई फर्क नहीं पड़ता, वो बस वोट काटने आए हैं। विपक्ष फिर से बिहार में जंगलराज लाना चाहता है।” उन्होंने आरोप लगाया कि हाल ही में राजद कार्यकर्ताओं ने उनके रोड शो के दौरान गाड़ी रोकी, नारे लगाए और कट्टा लहराते हुए धमकी दी। तिवारी ने जनता से सवाल किया और पूछा क्या बिहार की जनता ऐसी सरकार चाहती है, जहाँ कट्टा लेकर लोग सड़क पर धमकाते फिरें?”
मां मुंडेश्वरी धाम बनेगा पर्यटन स्थल
उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार बिहार को विकास की राह पर ले जा रही है और अब मां मुंडेश्वरी धाम को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने की दिशा में काम शुरू हो गया है।
ओम प्रकाश तिवारी की रिपोर्ट
Highlights


























