CM नीतीश की अध्यक्षता में 29 जून को दिल्ली में बैठक, कई बड़े फैसलों की उम्मीद

CM नीतीश की अध्यक्षता में 29 जून को दिल्ली में बैठक, कई बड़े फैसलों की उम्मीद

पटना : राजनीतिक गलियारे से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। मुख्यमंत्री सह जनता दल यूनाइटेड (JDU) के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार की अध्यक्षता में 29 जून को दिल्ली में यह बैठक होनी वाली है। बैठक में केंद्र और राज्य सरकार में पार्टी के तमाम मंत्रीगण, लोकसभा और राज्यसभा के सांसद, सभी प्रदेशों के अध्यक्ष समेत राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य शामिल होंगे, जिनकी संख्या करीब सौ रहेगी।

28 जून तक दिल्ली पहुंच जाएंगे सभी नेता

लोकसभा चुनाव के तुरंत बाद हो रही इस बैठक में कई अहम निर्णय लिए जाने की उम्मीद है। साथ ही चुनाव के परिणाम आने को लेकर भी बैठक में चर्चा होगी। चुनाव में पार्टी का बेहतर प्रदर्शन रहा है। जदयू के 12 सांसद जीतकर आए हैं। बैठक में भाग लेने के लिए पार्टी के सभी नेता 28 जून तक दिल्ली पहुंच जाएंगे।

लोकसभा चुनाव में जदयू 16 में से 12 सीटों पर चुनाव जीती है

लोकसभा चुनाव में बिहार की बात करें तो एनडीए को नौ सीटों का नुकसान हुआ जदयू को चार सीटें गंवानी पड़ी और 12 सीटों पर जीत दर्ज की थी। माना जा रहा है कि कार्यकारिणी में संगठन विस्तार, पार्टी को मजबूत करने, बिहार के लिए विशेष राज्य का दर्जा या स्पेशल पैकेज और आगामी बिहार विधानसभा चुनाव से जुड़े प्रस्ताव लाए जा सकते हैं।

29 दिसंबर 2023 को दिल्ली में हुई थी जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक

इसके पहले 29 दिसंबर 2023 को जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक दिल्ली में बुलाई गई थी। जिसमें नीतीश कुमार को पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया था। जिसके बाद बिहार में नीतीश कुमार ने बड़ा उलटफेर करते हुए गठबंधन को बड़ा झटका दिया था और बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाई थी। जिससे बिहार में राजद, कांग्रेस और वामदल सत्ता से बाहर हो गए थे। इसका असर 2024 के लोकसभा चुनाव पर भी पड़ा था।

यह भी पढ़े : बिहार के स्कूलों के समय में बदलाव, कब से जानिये

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

अविनाश सिंह की रिपोर्ट

Share with family and friends: