Thursday, September 4, 2025

Related Posts

वोटर अधिकार यात्रा में महागठबंधन के समर्थकों संग नेताओं के दिखे कई रंग

एस के राजीव

पटना : आज पटना की सड़कों पर वोटर अधिकार यात्रा के तहत महागठबंधन के नेताओं और कार्यकर्ताओं के कई रंग दिखे। उजली टीशर्ट पहने कांग्रेस के नेता राहुल गांधी जहां लोगों के आकर्षण का केंद्र थे तो वहीं हरे कुरते में झारखंड के सीएम झारखंड की हरियाली को अपने कुरते के माध्यम से बयां कर रहे थे। तेजस्वी यादव और हेमंत सोरेन की जुगलबंदी भी गाड़ी पर खूब दिखी। जब दोनों नेता एक-दूसरे के कंधे पर हाथ रखकर यह बता रहे थे की चाहे कुछ भी हो जाए लेकीन ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे।

खड़गे भी 76 साल की उम्र में जोश से लवरेज दिखे

वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी 76 साल की उम्र में जोश से लवरेज दिखे। रही बात कार्यकर्ताओं की तो हरेक राजनीतिक दल के कार्यकर्ताओं पर कांग्रेस के कार्यकर्ता सबसे ज्यादा नजर आए और कांग्रेस के झंडों से सड़कें गुलजार दिखी। कई कार्यकर्ता अपने शरीर पर राहुल की तस्वीर उकेरे यह बताने में लगे थे कि राहुल की लोकप्रियता बिहार में भी अब कम नहीं है तो कोई हाथ में बड़ा पंजा लेकर बिहार की सत्ता को इस बार पंजे से पकड़ने की तैयारी की बात कह रहा था। हर तरफ कार्यकर्ताओं का जोश उमस भरी गर्मी पर भारी परता दिख रहा था। सुरक्षाकर्मियों से कभी धक्का-मुक्की तो कभी अधिकारियों को राजद के नेताओं द्वारा धमकाने की तस्वीरें भी निकल कर सामने आ रही थी। कुल मिलाकर आप यह कह सकते हैं कि वोट अधिकार रैली अपने रंगों को लेकर भी चर्चा में रहा।

यह भी देखें :

यह भी पढ़े : महागठबंधन ने दिखाई पटना की सड़कों पर ताकत तो सत्ता पक्ष की बढ़ गई बेचैनी

138,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
603,100SubscribersSubscribe