Sunday, July 27, 2025

Related Posts

मनसा देवी मंदिर में भगदड़ से 6 श्रद्धालुओं की मौत, कई घायल, सीएम ने आर्थिक मदद का किया ऐलान

Desk. हरिद्वार स्थित मनसा देवी मंदिर में रविवार सुबह उस वक्त भगदड़ मच गई जब भारी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए मंदिर परिसर में पहुंचे। इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए हैं। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।

मनसा देवी मंदिर हादसे पर सीएम ने जताया दुख

घटना पर उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने दुख प्रकट किया है। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, “हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर मार्ग पर हुए हृदय विदारक हादसे में 6 लोगों की मृत्यु का समाचार अत्यंत दुःखद है। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगतों की आत्मा को श्रीचरणों में स्थान एवं शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।

आर्थिक मदद का ऐलान

उन्होंने आगे पीड़ित परिजनों को आर्थिक मदद की घोषणा करते हुए सोशल मीडिया एक्स पोस्ट करते हुए लिखा, “प्रदेश सरकार द्वारा मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये एवं घायलों को 50-50 हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान की जाएगी। साथ ही घटना के मजिस्ट्रियल जांच के निर्देश भी दिए हैं।

भगदड़ की वजह

जानकारी के अनुसार, मनसा देवी मंदिर पहाड़ की ऊंचाई पर स्थित है, जहां पहुंचने के लिए श्रद्धालुओं को संकरे रास्तों और छोटी सीढ़ियों से होकर गुजरना पड़ता है। कांवड़ यात्रा समाप्त होने के बाद मंदिर के रास्ते फिर से खोल दिए गए थे, जिससे अचानक भारी भीड़ उमड़ पड़ी। संकरी सीढ़ियों पर बढ़ती भीड़ के कारण लोग एक-दूसरे पर गिरने लगे, जिससे भगदड़ मच गई। वहीं हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंच गईं। राहत और बचाव कार्य जारी है।

Loading Live TV...

📍 लोकेशन और मौसम लोड हो रहा है...

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe