जेएमएम का 43वां स्थापना दिवस, सीएम हेमंत सहित कई नेता करेंगे संबोधित

दुमका : दुमका के गांधी मैदान में जेएमएम आज 43वें स्थापना दिवस मनायेगा. समारोह में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, पार्टी सुप्रीमो शिबू सोरेन, विधायक बसंत सोरेन, नलिन सोरेन और सीता सोरेन सहित कई नेता संबोधित करेंगे. कोविड गाइडलाइन का पालन कर कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है.

राज्यसभा सदस्य सह झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष शिबू सोरेन के साथ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मंगलवार की शाम दुमका पहुंचे. दोनों नेता दुमका के गांधी मैदान में 2 फरवरी को झारखंड मुक्ति मोर्चा के 43वें स्थापना दिवस पर आयोजित होनेवाली सभा को संबोधित करेंगे.

संताल के हर जिले में मनेगा स्थापना दिवस

कार्यक्रम के बावत केवल प्रमुख कार्यकर्ताओं को ही पार्टी ने इस कार्यक्रम में आने को कहा है. दूसरे जिलों से भीड़ ना पहुंचे, लिहाजा संताल परगना के हर जिले में स्थापना दिवस मनाया जा रहा है. दुमका में इस सभा को पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष शिबू सोरेन, कार्यकारी अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, पार्टी के वरिष्ठ नेता व विधायक नलिन सोरेन, दुमका विधायक बसंत सोरेन एवं जामा विधायक सीता सोरेन के साथ-साथ केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य, विनोद पांडेय एवं विजय कुमार सिंह आदि संबोधित करेंगे.

सज-धजकर तैयार है गांधी मैदान

जेएमएम के 43वें स्थापना दिवस को लेकर दुमका के गांधी मैदान को आकर्षक ढंग से सजाया गया है. गांधी मैदान के स्थायी मंच के सामने ही छोटा सा नया मंच बनाया गया है. कोविड की वजह से मंच पर सीमित नेतागण ही मौजूद रहेंगे. मैदान के सामने 43 झंडे लहराते रहेंगे. 44वां झंडा फहराकर गुरुजी इस सभा की शुरुआत करेंगे. पार्टी की स्थापना दिवस को लेकर शहर के विभिन्न चौक-चौराहों को झामुमो के झंडे-बैनर व हार्डिंग्स से पाट दिया गया है.

ओबीसी आरक्षण पर सदन में बोले सीएम हेमंत- हेड भी मेरा और टेल भी मेरा ऐसा नहीं होता

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *