पूर्णिया : पूर्णिया में विगत साल 12 नवंबर 2024 को हुई कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा आयोजित एमटीएस परीक्षा में कई मुन्ना भाई की संलिप्तता सामने आई थी। जिसमें 30 मुन्ना भाई को पूर्णिया पुलिस ने गिरफ्तार किया था। जो परीक्षा केंद्र द्वारा एग्जामिनेशन सेंटर की मिलीभगत से छात्र की अदला-बदली कर परीक्षा दिलवा रहा था। इस मामले में पूर्णिया पुलिस ने लगातार कई गिरफ्तारी भी की थी।
Highlights
इस मामले में मुख्य अभियुक्त और इन्वेस्टर गिरफ्तार
आपको बता दें कि वही इस मामले में मुख्य अभियुक्त रोशन कुमार और इन्वेस्टर राहुल राज को पूर्णिया पुलिस ने पटना से गिरफ्तार किया है। इल मामले पर से पर्दा उठाते हुए पूर्णिया पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि ये पूर्णिया के बाद पटना और सहरसा में नया सेंटर खोलकर रेलवे परीक्षा में गड़बड़ी करने वाले थे। इसके पास से कई दस्तावेज बरामद किए गए हैं। जिसमें कई छात्रों के दस्तावेज और 10/10 लाख रुपए के चेक बुक बरामद हुआ है।
यह भी पढ़े : लापता युवक का मक्के की खेत से शव बरामद, मची सनसनी…
यह भी देखें :
श्याम मोहन की रिपोर्ट