Anmol Bishnoi को आज (19 नवंबर) भारत लाया गया है. अनमोल को US से डिपोर्ट करके भारत लाया गया है. भारत आते के साथ ही दिल्ली एयरपोर्ट पर अनमोल को NIA ने अपनी हिरासत में ले लिया. अनमोल पर बॉलीवुड स्टार सलमान खान के घर फायरिंग और बाबा सिद्दीकी मर्डर केस का आरोप है.
अनमोल साल 2022 से ही फरार था और अमेरिका में रह रहा था. वह अमेरिका से ही अपने भाई के गिरोह को चला रहा था. NIA ने मार्च 2023 में उसके खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी. आब खबर सामने आई है कि दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई को 11 दिनों की NIA रिमांड पर भेजा है. मिली जानकारी के अनुसार NIA ने कोर्ट से 15 दिन का रिमांड मांगा था.
Anmol Bishnoi के नाम दर्ज है 15 से अधिक हत्याकांड के मामले
मीडिया सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार, NIA ने कोर्ट से अनमोल बिश्नोई से पूछताछ के लिए 15 दिन का रिमांड मांगा था. बता दें, अनमोल के खिलाफ 15 से ज्यादा हत्याकांड और 20 से ज्यादा अपहरण, धमकी और हिंसा की घटनाओं के मामले दर्ज है. मामलों से जुड़ी सुराग और सबूत को लेकर NIA अनमोल से पूछताछ करने के लिए 15 दिन का रिमांड चाहती थी. NIA का कहना है कि अनमोल को अपनी हिरासत में लेकर पूछताछ करने के लिए हमें कम से कम 15 दिन का समय लगेगा. हिरासत में पूछताछ से ही पता चलेगा कि इन घटनाओं में उसके साथी, गुर्गे और आका कौन-कौन हैं.
IPL 2026 को लेकर सभी टीमों के स्क्वाड जारी, देखें कौन टीम सबसे मजबूत
खुलेंगे कई सारे राज
अनमोल को रिमांड में लेकर NIA कई सारी राज से पर्दा उठाएगी. पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला से लेकर एनसीपी के नेता बाबा सिद्दीकी तक के मामले में कई सारे राज से पर्दा फांस होगा. आपकी जानकारी के लिए बता दें, एनसीपी के नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या साल 2024 के 12 अक्टूबर को हुआ था. वहीं इसी साल के अप्रैल में बॉलीवुड स्टार सलमान खान के घर पर भी गोलीबारी की गई थी. अब NIA की पूछताछ में कई सारी चीज सामने आएगी.
Anmol Bishnoi को मुंबई पुलिस लेना चाहती है अपनी कस्टडी में
आपकी जानकारी के लिए बता दें, अनमोल कई सारे मामले में आरोपी माना गया है. साल 2024 में सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट हुए फायरिंग में भी इसका हाथ था. अनमोल पर कई सारे हाई-प्रोफाइल मामले दर्ज हैं. मुंबई पुलिस अनमोल को अपनी कस्टडी में लेना चाहती है.
Anmol Bishnoi पर कई राज्यों में दर्ज है केस
आपकी जानकारी के लिए बता दें, अनमोल पर कई सारे मामले दर्ज है. मुंबई पुलिस अनमोल को अपनी कस्टडी में लेने के लिए दो बार आवेदन दे चुकी है. बता दें, अनमोल के पास से एक फर्जी रूसी पासपोर्ट भी बरामद हुई है. अनमोल लगातार अमेरिका और कनाडा में घूमता रहता था. वह कभी भी किसी जगह पर अधिक दिन तक नहीं रुकता था. उसकी लोकेशन लगातार बदलती रहती थी. NIA ने अनमोल के ऊपर 10 लाख का इनाम भी रखा था. आखिरकार पुलिस को अनमोल का आखिरी लोकेशन कनाडा में मिला और पुलिस की टीम ने उसे अपनी हिरासत में ले लिया.
Highlights

