गया : गया में बीजेपी कोटे से बिहार सरकार के मंत्री डॉ. प्रेम कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में बिहार सरकार द्वारा जिले में क्रियान्वित कई योजनाओं के वर्तमान प्रगति के संबंध में बैठक करते हुए कई आवश्यक निर्देश दिए हैं। जिला पदाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम द्वारा मंत्री का स्वागत करते हुए कहा कि जिले में संरचना का कार्य, पितृपक्ष मेला, छठ महापर्व, दुर्गापूजा और विष्णु पद मंदिर के आसपास विकास के कार्य, गांधी मैदान का विकास एवं सौंदर्यकरण का कार्य, टूरिज्म के क्षेत्र में विकास सहित अन्य क्षेत्रों में हर गतिविधि पर काफी मार्गदर्शन देने का कार्य मंत्री ने किया है। जिसका आज परिणाम है कि गया जिला विकास के क्षेत्र में काफी आगे है।
मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने कहा कि जिले में बड़े पैमाने पर संरचनाओं का निर्माण हुआ है उसका संरक्षण हर हाल में आवश्यक है। पूर्व में हृदय योजना के तहत कई प्रकार की संरचनाएं किए गए हैं। उन्हें आवश्यकता है मेंटेनेंस की। इसके अलावा उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में अब सालों भर तीर्थ यात्री तर्पण करने आते रहते हैं इस वर्ष पितृपक्ष मेला में राज्य सरकार एवं जिला पदाधिकारी के कुशल नेतृत्व में काफी सफलतापूर्वक मेला संपन्न कराया गया जिसका आज परिणाम है कि पूरे विश्व में पितृपक्ष मेला के संबंध में तारीफे हो रही हैं। इस वर्ष बड़ी संख्या में तीर्थ यात्री तर्पण करने आए थे उसके बावजूद भी बेहतर प्रबंधन का परिणाम है कि हर जगह तारीफें हो रही है।
उन्होंने कहा कि गयाजी डैम को स्वच्छ एवं निर्मल बनाए रखने हेतु हम सभी संकल्पित हैं। जिस तरह हरिद्वार में नेट के माध्यम से पानी को साफ किया जाता है उसी प्रकार गया जी डैम में भी तर्पण के सामग्री को नेट के माध्यम से छानने का कार्य किया जा सकता है ताकि पानी स्वच्छ रह सके। पानी का बेहतर सफाई व्यवस्था करने की आवश्यकता है। इसके अलावा सीढ़ियों पर लगे काई को भी साफ करवाने की आवश्यकता है, जिससे फिसलन की स्थिति नहीं आ सके। इस संबंध में जिला पदाधिकारी ने माननीय मंत्री जी को अवगत कराते हुए बताया कि गयाजी डैम के पानी को शुद्ध रखने के लिए गोवा के एक्सपर्ट्स को बुलाकर स्टडी कराया गया है। इस पर जिला प्रशासन एवं वॉटर रिसोर्सेस डिपार्मेंट संयुक्त रूप से कम कर रही है।
मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा बड़े-बड़े योजनाओं पर कार्य किया जा रहा है इसके साथ ही जिला प्रशासन एवं संबंधित विभाग का दायित्व है कि छोटे-छोटे कार्यों को भी देखते रहें। उन्होंने कहा कि रोपवे का निर्माण काफी तेजी से ज़िले में करवाया जा रहा है इसके साथ ही आवश्यकता है कि रोपवे के नजदीक संपर्क पथ, आवासन व्यवस्था, टॉयलेट इत्यादि का भी निर्माण हो। देवघाट से संगत घाट होते हुए गायत्री घाट, हनुमान घाट होते हुए पिता महेश्वर सीढियां घाट, महादेव घाट तक स्मार्ट रोड नेटवर्क के तहत पाथवे का निर्माण करवाया जाएगा। घाट बनाने के दौरान यह ध्यान रखा जाएगा की नाला की ऊंचाई घाट से नीचे रहे। इसके लिए बुडको से समन्वय स्थापित कर नाला का निर्माण हो। कचरा डंप करने के संबंध में उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में कंडी के पास कचरा डंप किया हुआ रहता है इसके अलावा कटारी हिल से चंदौती प्रखंड जाने के रास्ते में कचरा डंप रहता है साथ ही गांधी मैदान के समीप कचरा का डंप रहता है।
उन्होंने नगर निगम को निर्देश दिया कि पब्लिक प्लेस सार्वजनिक स्थल पर कचरा का डंप ना करें। शहर से दूर वन विभाग के जंगल क्षेत्र में डंपिंग करवाने पर विचार करें। इसके लिए स्थल चिह्नित करते हुए शहर से दूर डंप करें। उन्होंने कहा कि विपार्ड के समीप बने ब्रह्मवन काफी आकर्षक एवं लोगों का काफी पिकनिक स्पॉट्स के रूप में विकसित हुआ है। ब्रह्मवन में लगातार लोगों की भीड़ देखी जा रही है। उन्होंने जिला वन पदाधिकारी को निर्देश दिया कि फेज-2 के रूप में डेवलपमेंट का कार्य प्रारंभ करावे जिसमें विशेष रूप से कैफेटेरिया, ओपन जिम, चिल्ड्रन पार्क इत्यादि का निर्माण करावे।
प्लांटेशन के संबंध में उन्होंने कहा कि जिले का अधिकांश भाग पहाड़ों से घिरा हुआ है जिसमें विशेष कर बोधगया से प्रेतशिला रामशिला ब्रह्मयोनी पर्वत देवघाट इत्यादि पर व्यापक पैमाने पर प्लांटेशन करने हेतु जिला वन पदाधिकारी एक कार्य योजना तैयार करें। इसके अलावा उन्होंने कहा कि बाराचट्टी से फल्गु नदी के समानांतर आने वाले रास्ते पूरी तरीके से पहाड़ी क्षेत्र है उसके किनारे किनारे एवं पहाड़ों में प्लांटेशन करवाये। इसके अलावा नेशनल हाईवे एव स्टेट हाईवे के किनारे भी प्लांटेशन करवाये। गया जिले में जितने भी पार्क हैं सभी पार्कों को बेहतर मैनेजमेंट एवं संचालन के लिए वन विभाग को हस्तानांतरित करने का कार्य करें ताकि और अच्छे तरीके से पार्क का मेंटेनेंस हो सके।
जिले में विशेष कर शहरी क्षेत्र में जाम की समस्या से निजात हेतु सभी पदाधिकारी को निर्देश दिया कि अपने स्तर से आवश्यक कार्य करना सुनिश्चित करें उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन द्वारा जाम की समस्या पर काफी एक्टिव होकर ट्रैफिक रेगुलेट करते रहते हैं।
उन्होंने नगर निगम को निर्देश दिया कि जाम से निजात हेतु विभिन्न पार्किंग स्थल का निर्माण करवाये, ताकि जो व्यक्ति सड़क पर वाहन खड़ा करते हैं जिससे जाम का रूप लेता है, वह अपने वाहन को पार्किंग में लगा सके। नो एंट्री जोन को सख्ती से पालन करावे। सड़क पर बेतर्जी रूप से वाहनों को अनलोड किया जाता है इसके लिए समय निर्धारित करें ताकि जाम की समस्या नहीं बने। उन्होंने कहा कि प्रमुख गोलंबर के समीप ज़ेबरा क्रॉसिंग का निर्माण करावे। बागेश्वरी गुमटी एवं एफसीआई के समीप आरओबी निर्माण हेतु पूर्ण निर्माण निगम लिमिटेड विभाग द्वारा प्रपोज पारित है। जल्द ही आरओबी का निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाएगा। रसलपुर में निर्माणाधीन आरओबी के कार्यों को तेजी से पूर्ण करवाने का निर्देश दिए। शहर में घूम रहे आवारा पशु को अभियान के रूप में चलकर गौशाला में रखने हेतु निर्देश दिए हैं।
उन्होंने कहा कि आवारा पशु सार्वजनिक सड़कों पर घूमने के कारण घटनाएं होती रहती हैं। उन्होंने नगर निगम को निर्देश दिया कि आवारा पशु को पकड़ने हेतु लगातार विशेष अभियान चलाते रहें। इसके लिए नियमित लेबर को रखकर कार्य करावे। उन्होंने निर्देश दिया कि वैसे आवारा पशु जहां हमेशा रहते हैं उन हॉटस्पॉट को चिन्हित कर कम करें। उन्होंने बताया कि गांधी मैदान पब्लिक लाइब्रेरी के समीप अवैध रूप से पशुओं को बांधते हैं इसके अलावा सेंट्रल जेल के पीछे अवैध रूप से पशु को बांधकर खटाल चल रहे हैं इसे तुरंत अभियान के रूप में हटवाने का कार्य करें ताकि कोई भी घटना नहीं हो सके। यत्र तत्र सड़कों पर खड़े होने वाले टेंपो पर नगर निगम के अधिकारी को निर्देश दिया कि नगर निगम द्वारा कुल आठ टेंपो स्टैंड संचालित है उन्हें स्टैंड में टेंपो को खड़ा करे ताकि जाम की समस्या नहीं लगे, इसे नगर निगम सुनिश्चित करावे। उन्होंने नगर निगम के अधिकारी को निर्देश दिया कि विष्णुपद शमशान घाट में बने मुक्तिधाम जो वर्तमान समय में बंद पड़ा है उसे तेजी से चालू करावे। जिले में 76 स्थान पर बने जन सुविधा टॉयलेट को अच्छे तरीके से साफ सफाई एवं मेंटेनेंस करवाते रहें।
उन्होंने नगर निगम को कहा कि गांधी मैदान में कई महिलाएं सुबह-सुबह योगा एवं टहलने आती हैं इसके लिए एक जगह चिन्हित कर वहां महिलाओं एवं यात्रियों की सहूलियत हेतु टॉयलेट का निर्माण करवाये। इसके अलावा उन्होंने कहा कि ब्रह्म सरोवर में लगे फव्वारे को चालू करावे। सहकारिता विभाग के समीक्षा में उन्होंने कहा कि जिले में 123 पैक्स द्वारा 603 कृषि उपकरण यंत्र खरीदे गए हैं जिस मकसद से यंत्र क्रय किया गया है। क्या किसानों को लाभ मिल रहा है या नहीं इसके लिए जिला सहकारिता पदाधिकारी अपने सभी प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी से इसकी जांच करावे ताकि हर हाल में किसानों को उन कृषि यंत्रों का लाभ मिल सके। इसके अलावा अन्य विभागों के कई योजनाओं पर विस्तार से समीक्षा की गई बैठक में अपर समाहर्ता राजस्व, अधीक्षक मगध मेडिकल, पुलिस उपाधीक्षक यातायात, ज़िला आपूर्ति पदाधिकारी सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
आशीष कुमार की रिपोर्ट