गया: गया में एक विवाहिता ने अपने घर में फांसी के फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। घटना गया के डेल्हा थाना की क्षेत्र की है। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची डेल्हा थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतिका की पहचान कीर्ति कुमारी के रूप में की गई।
Highlights
विवाहिता की मौत पर मायके वालों ने परिवार के लोगों पर प्रताड़ना और हत्या का आरोप लगाया है जबकि पति ने कहा कि सब कुछ ठीक था फिर अचानक उसने यह कदम क्यों उठाया समझ नहीं आ रहा। पति ने बताया कि 6 महीने पहले हमारी शादी हुई थी। घर परिवार में सब कुछ ठीक ठाक था। बीते 31 जुलाई को हमने एक नई फैक्ट्री का भी उद्घाटन किया था जिसमें दोनों ने साथ में पूजा की थी। दो दिन पहले हमलोग मेला घूमने भी गए थे। उन्होंने बताया कि मृतिका पिछले दो दिनों से किसी बात को लेकर परेशान थी, पूछने पर भी नहीं बताया था।
बीती रात काम से वापस लौट कर जब घर आए तो वह कमरा का दरवाजा बंद कर सो गई, तो मैं दूसरे कमरे में सोने चला गया। सुबह उसके नहीं जगने पर दरवाजा खटखटाया लेकिन अंदर से आवाज नहीं आई तब खिड़की से झांक कर देखने पर देखा कि वह फंदे से लटकी हुई है। वहीं मामले में डेल्हा थानाध्यक्ष इंद्रजीत कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन जारी है, फ़िलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मृतिका के ससुराल या मायके वालों की तरफ से प्राप्त आवेदन के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- 31 अगस्त को RJD करेगी भारत बंद, RJD MLA ने गया में आक्रोश मार्च के दौरान किया एलान
गया से आशीष कुमार की रिपोर्ट
Gaya Gaya Gaya
Gaya