NALANDA: विवाहिता को पिलाया जहर – बाइक और गहना नहीं देने पर विवाहिता को

जबरन पिलाया जहर , मौत के बाद ससुराल के परिवार वाले हुए फरार
नालंदा के भागन बीघा थाना क्षेत्र के पचासा गांव में बाइक
और सोने का चैन नहीं देने पर पति और ससुराल वालों ने
मिलकर महिला को जबरन जहर पिला दिया. जिससे
उसकी मौत हो गई. महिला की मौत के बाद पति समेत
घर के सभी सदस्य गांव छोड़कर फरार हो गए.
मायके वालों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को
अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेजा.
विवाहिता को पिलाया जहर – 2020 में दोनों पक्षों के बीच हुआ था समझौता
मृतका राजू यादव की 25 वर्षीय पत्नी मांडवी कुमारी है. थरथरी थाना क्षेत्र के त्रिभुवनबीघा निवासी मृतका के भाई विपिन कुमार ने बताया कि 2017 में चंदेश्वर यादव के पुत्र राजू यादव से धूमधाम से शादी हुई थी. शादी के कुछ दिनों तक सब कुछ ठीक रहा. इसके बाद पति द्वारा बाइक और सोने के चेन की मांग की जाने लगी.
इसके लिए बार-बार उसे प्रताड़ित किया जाता था. इस मामले को लेकर 2020 में भी दोनों पक्षों के बीच समझौता हुआ था इसके बाद से ही वह ससुराल गई थी. इसके बावजूद उसे प्रताड़ित किया जाता था. रविवार की देर रात उसने फोन कर मां को बताया कि पति और ससुराल वालों ने मिलकर जबरन उसे जहर पिला दिया. इसके बाद जब मायके वाले उसके ससुराल पहुंचे तो कमरे में उसका शव पड़ा हुआ था पति और ससुराल के अन्य सदस्य गांव छोड़कर फरार थे.
विवाहिता को पिलाया जहर – मायके वालों ने लड़की के ससुराल वालों पर लगाया आरोप
भागनबीघा थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि मायके वाले जहर देकर हत्या का आरोप लगा रहे हैं. पति समेत 9 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजन को सौंप दिया गया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा. फिलहाल सभी आरोपित गांव छोड़कर फरार हैं गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
रिपोर्ट: रजनीश