JSSU के बैनर तले 7 अक्टूबर को होगा मशाल जुलूस और सीएम हेमंत सोरेन का पुतला दहन

हजारीबागः 7 अक्टूबर से हजारीबाग यानी उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के मुख्यालय से झारखंड स्टेट स्टूडेंट यूनियन (JSSU) के बैनर चले तमाम छात्र संगठन के नेता बड़े आंदोलन की तैयारी कर रहे हैं. जिसे लेकर आज गांधी मैदान में एक बैठक भी बुलाई गई थी. जिसमें छात्र नेता मनोज यादव भी शामिल हुए.

बैठक में तय किया गया कि 7 अक्टूबर को मशाल जुलूस और सीएम हेमंत सोरेन का पुतला दहन किया जाएगा. साथ ही हजारीबाग से शुरू हुए इस आंदोलन को पूरे झारखंड में फैलाया जाएगा. सभी छात्र संगठन के नेता और मनोज यादव ने  कहा कि लगातार सरकार के द्वारा छात्रों को ठगने का काम किया जा रहा है.

अगले महीने 15 अक्टूबर को झारखंड सीजीएल का एग्जाम होने वाला था. जिसे अब आगे बढ़ाते हुए संभावित तिथि दिसंबर में कर दी गई है. लगातार जेएसएससी अपनी एग्जाम तिथियां में बदलाव कर रहा है. यह झारखंड सरकार की मनसा को दर्शाता है कि वह एग्जाम लेना नहीं चाहती है. झारखंड के बच्चों को बरगलाने का काम किया जा रहा है.

मौके पर मौजूद लोग झारखंड सरकार से काफी नाराज दिखे. मनोज यादव ने कहा कि उत्तरी छोटा नागपुर के मुख्यालय हजारीबाग से एक ऐसे आंदोलन की शुरुआत होने जा रही है जो ऐतिहासिक होगी. झारखंड सरकार की मनसा को लोगों के समक्ष रखेगी. उसी का वह लोग 7 अक्टूबर को विरोध करेंगे. उन्होंने लोगों से और छात्रों से इसमें शामिल होने की अपील भी की है.

रिपोर्टः शशांक शेखर

Share with family and friends: