धनबाद : बीसीसीएल एरिया 12 दहीबाड़ी परियोजना में सद्भाव कंपनी में स्क्रैप कटिंग में वर्चस्व को लेकर मासस माले और जेएमएम आमने सामने भीड़ गए। पुलिस के सूझबूझ के कारण रण क्षेत्र में युद्ध होते-होते रह गया। दहीबाड़ी परियोजना से भाग चुके सद्भाव कंपनी अपना स्क्रैप (लोहा) काट कर ले जा रहा है। मासस का कहना है सद्भाव कंपनी में मजदूरों का पैसा बकाया है। उसी के विरोध में मासस का आंदोलन कर रहा था। आंदोलन करने जा रहे मासस माले को जेएमएम ने बीच में ही रोक लिया। जेएमएम का कहना है विस्थापित हम लोग हैं। अतः लाभ या नियोजन का कोई बात होगा तो सबसे पहले हम लोगों का हक बनता है। इसी मामले को लेकर तीनों के बीच तनाव उत्पन्न हो गया। वही पंचेत ओपी प्रभारी कुलदीप रोशन ने बताया कि स्थिति नियंत्रण में है। कंपनी के मालिक को समस्या समाधान के लिए कहा गया है।
रिपोर्ट:-संदीप कुमार शर्मा
भूख से बिलबिलाती बेटी के लिए बाप ले गया मुड़ही, चोर बताकर पुलिस ले गयी थाने