Desk : बड़ी खबर मध्य प्रदेश से है। यहां हरदा जिले में एक पटाखा फैक्ट्री में भीषण विस्फोट हुआ। इससे अब तक सात लोगों की मौत हो गयी है, जबकि कई लोग घायल हो गये हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां कई की गंभीर हालत बतायी जा रही है। वहीं घटना की सूचना मिलने पर पुलिस-प्रशासन और फायर ब्रिगेड पहुंचकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया।
पटाखा फैक्ट्री में भीषण विस्फोट : घटना पर सीएम ने जताया दुख
घटना को लेकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सोशल मीडिया पर बताया, ‘हरदा में पटाखा फैक्ट्री में आग लगने का अत्यंत दुखद समाचार प्राप्त हुआ। मंत्री उदय प्रताप सिंह और वरिष्ठ अधिकारी घटना स्थल पर पहुंच रहे हैं। भोपाल तथा इंदौर में मेडिकल कॉलेज और एम्स भोपाल में बर्न यूनिट को आवश्यक तैयारी करने को कहा है। साथ ही इंदौर व भोपाल से फायर ब्रिगेड की दमकलों को भी भेजा जा रहा है।’
फैक्ट्री में भीषण विस्फोट
वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, विस्फोट इतना भयानक था कि पूरा शहर हिल गया है। धमाके के बाद भीषण आग ने आसपास के करीब 50 घरों को अपनी चपेट में ले ली। घटना के दौरान जान बचाने के लिए लोग इधर-उधर भागने लगे। वहीं चीख-पुकार से इलाके में कोहराम मच गया। इसके बाद घटना की सूचना पुलिस-प्रशासन और फायर ब्रिगेड को दी गयी।
Highlights
