Thursday, July 31, 2025

Related Posts

आंध्र प्रदेश में फार्मा कंपनी में भीषण विस्फोट, अब तक 15 लोगों की मौत

Desk. आंध्र प्रदेश में एक फार्मास्युटिकल कंपनी के प्लांट में ब्लास्ट और आग लगने से अब तक 15 लोगों की मौत हो गई है, जबकि लगभग 40 लोग घायल हैं। घायलों को इलाज के लिए अनाकापल्ली और अचुतपुरम के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती किया गया है। बताया जा रहा है कि मरने वालों की संख्या और बढ़ने की आशंका है।

आंध्र प्रदेश में फार्मा कंपनी में भीषण विस्फोट

दरअसल, अचुतापुरम स्पेशल इकोनॉमिक जोन (एसईजेड) में स्थित एसिएंटिया एडवांस्ड साइंसेज प्राइवेट लिमिटेड में आज दोपहर करीब 2:15 बजे भीषण विस्फोट हुआ। इसके बाद आग लग गई। इसमें अब तक 15 लोगों की मौत हो गयी है। वहीं यूनिट में फंसे 13 लोगों को बचाया गया है। वहीं घटना को लेकर मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने दुख व्यक्त किया है।

एसिएंटिया एडवांस्ड साइंसेज, जो मध्यवर्ती रसायन और सक्रिय फार्मास्युटिकल सामग्री (एपीआई) बनाती है। इसने अप्रैल 2019 में 200 करोड़ रुपये के निवेश के साथ उत्पादन शुरू किया था। यह आंध्र प्रदेश औद्योगिक अवसंरचना निगम (एपीआईआईसी) के बहु-उत्पाद विशेष आर्थिक क्षेत्र (एसईजेड) के अचुतापुरम क्लस्टर में 40 एकड़ के परिसर में फैला है।

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe