Saturday, September 27, 2025

Related Posts

Breaking: JSSC CGL पेपर लीक मामले में मास्टर माइंड गोरखपुर से गिरफ्तार

रांची. JSSC CGL पेपर लीक मामले में सीआईडी ने कार्रवाई करते हुए मामले के मास्टर माइंड समेत दो आरोपियों को गोरखपुर से गिरफ्तार किया है। दोनों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। जांच एजेंसी ने मामले में बताया है कि अभी तक प्रत्यक्ष एवं भौतिक रूप से CGL परीक्षा के मूल प्रश्न पत्र लीक होने के साक्ष्य नहीं मिले हैं। मामले में अग्रतर अनुसंधान किया जा रहा है।

JSSC CGL पेपर लीक मामले में मुख्य आरोपी गिरफ्तार

सीआईडी ने बताया है कि, अपराध अनुसंधान विभाग थाना काण्ड संख्या-01/2025 में अनुसंधान के क्रम में यह पता चला कि परीक्षा के पूर्व ही एक गिरोह के द्वारा अभ्यर्थियों को JSSC CGL परीक्षा के प्रश्न पत्र देने के नाम पर धन उगाही किया गया है, जिससे आमजन में प्रश्न पत्र लीक के संबंध में अफवाह एवं सुगबुगाहट शुरू हो गयी। अनुसंधान के क्रम में इस गिरोह के दो दो मुख्य सदस्य को गोरखपुर से गिरफ्तार किया गया है।

इनकी हुई गिरफ्तारी

  1. संदीप त्रिपाठी उर्फ शशि भूषण दीक्षित, 49 वर्ष, पे० रामायण दीक्षित, सा०-गिरधर परसा, थाना-फुलवरिया, जिला-गोपालगंज, बिहार, वर्त्तमान पता-लेन नं0-5, हनुमन्त नगर कॉलोनी, पादरी बाजार, थाना-शाहपुर, जिला-गोरखपुर (यूपी)।
  2. विवेक रंजन, उम्र 33 वर्ष, पे०-प्रभुनाथ राय, सा०-परखोली, पो०-बगही बाजार, थाना-करैया, जिला-गोपालगंज, बिहार, वर्त्तमान पता सेक्टर-2, हनुमन्त नगर कॉलोनी, पादरी बाजार, थाना-शाहपुर, जिला-गोरखपुर (यूपी)।

सीआईडी ने बताया कि 21.09.2024 एवं दिनांक-22.09.2024 को राज्य के सभी जिलों में की परीक्षा JSSC CGL तीन पालियों में आयोजित की गई थी। CGL पेपर में कथित धोखाधड़ी एवं CGL परीक्षा के उम्मीदवार के साथ धोखाधड़ी एवं दिग्भ्रमित करके प्रश्नपत्र देने के नाम पर धन उगाही का दृष्टांत सामने आया है।

142,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
619,000SubscribersSubscribe