जैक : 20 अप्रैल तक मैट्रिक और 30 तक इंटर का रिजल्ट होगा जारी

जैक : 20 अप्रैल तक मैट्रिक और 30 तक इंटर का रिजल्ट होगा जारी

रांची: राज्य में इस वर्ष मैट्रिक व इंटर का रिजल्ट अप्रैल में ही जारी होगा. एकेडमिक काउंसिल की ओर से इसके लिए जरूरी तैयारी शुरू कर दी गया है. मैट्रिक का रिजल्ट 15 से 20 अप्रैल तक व इंटर साइंस व कॉमर्स का रिजल्ट 30 अप्रैल तक जारी कर दिया जायेगा.

मूल्यांकन का काम अंतिम चरण में है. इटंर आर्टस को छोड़कर मैट्रिक व इंटर साइंस व कॉमर्स की कॉपियों का मूल्यांकन अगले 10 दिनों में खत्म हो जायेगा.

इंटर काला के कुछ विषयों में शिक्षकों की कमी के कारण मूल्यांकन पूरा नहीं हाे पा रहा है.  राजनीतिशास्त्र, समाजशास्त्र, मनोविज्ञान, मानवशास्त्र, गृहविज्ञान, भूगर्भ विज्ञान की उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन नहीं हो सका है.

प्लेस टू विद्यालयों में उक्त विषयों के शिक्षकों के पद सृजित नहीं है,जबकि विद्यालयों में इन विषशें की पढ़ाई होती है. अब इन विषयों की उत्तरपुस्तिका मूल्यांकन के लिए डिग्री कॉलेज के शिक्षकों का सहयोग लेने पर विचार किया जा रहा है.

इस कारण इंटर कला संकाय का रिजेल्ट बाद में जारी किया जायेगा. इस मामले में जो सुचना मिल रही है उसके अनुसार मई के प्रथम सप्ताहा में इसके जारी होने की संभावना है.

 

 

Share with family and friends: