रांची. खबर राजधानी रांची से है। अमन साहू गैंग के मयंक सिंह ने पतरातू साइडिंग, भूरकुंडा साइडिंग, और बरकाकाना साइडिंग में लोडिंग बंद करने की धमकी दी है और 24 घंटे का समय दिया है। उसने यह धमकी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी है।
Highlights
अमन साहू गैंग के मयंक सिंह ने दी धमकी
सोशल मीडिया पोस्ट में धमकी देते हुए मयंक सिंह ने लिखा है, “पतरातू साइडिंग, भूरकुंडा साइडिंग, और बरकाकाना साइडिंग में काम कर रहे सारे मजदूर, कर्मी, अधिकारियों को चेतावनी है की लोडिंग बंद रखे नहीं तो खोपड़ी खोल दी जाएगी…. संचालकों को गैंग के द्वारा लोडिंग बंद करने का वार्निंग दिया गया था फिर भी लोडिंग चल रहा है इसलिए 24 घण्टे का समय दिया जाता है लोडिंग बंद करने का! मयंक सिंह”