Bettiah के नजरबाग का मेयर ने किया निरिक्षण, कहा…

Bettiah

पश्चिम चंपारण: पश्चिम चंपारण के बेतिया में नगर निगम की मेयर गरिमा देवी ने नजरबाग का निरीक्षण किया। इस दौरान नगर निगम के कनीय अभियंता सुजय सुमन ने मेयर को बताया कि पार्क में सौंदर्यीकरण का काम किया गया है। ख़राब पड़े कृत्रिम झरनों को फिर से ठीक करवा कर आकर्षक बनाया गया है। पार्क में 9 नए छोटे झूले भी लगाए गए हैं।

जेई सुमन ने बताया कि नजरबाग पार्क में 8.68 लाख रूपये की लगत से समरसेबल बोरिंग पाइप के साथ उच्च शक्ति मोटर लगाया गया। उन्होंने बताया कि पार्क में 1 समरसेबल पंप, 1 मोटर, झरना के लिए 1 मोटर, ग्राउंड में पौधों के किनारे स्प्रिंकलर पाइप, और पहले से लगे खराब पाइप की मरम्मति की गई है।

इसके साथ ही पुराने झूले, बॉउंड्री, टिकट घर, गार्ड रूम, स्टोर रूम, शौचालय, ग्रिल इत्यादि की मरम्मति और पेंटिंग करवा कर आकर्षक बनाया गया है। इस दौरान मेयर गरिमा देवी ने कहा कि हमारा उद्देश्य शहर को साफ और सुन्दर बनाना है। यह पार्क बेतिया राज के समय में बनाया गया था जिसे नगर निगम ने सार्वजनिक कर दिया है। रखरखाव के अभाव में पार्क की स्थिति जर्जर हो गई थी। अब पार्क का सौंदर्यीकरण कराया गया है।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें-    Chirag ने अपने आवास पर बंधवाई राखी, जुटीं दर्जनों बहनें

पश्चिम चंपारण से दीपक कुमार की रिपोर्ट

Bettiah Bettiah

Bettiah

Share with family and friends: