डिजीटल डेस्क : MCD In Action Mode – कोचिंग हादसे के बाद सेंटर पर चला बुलडोजर, 13 कोचिंग सेंटर के बेसमेंट सील, 7 गिरफ्तार, जेई और ऐई बर्खास्त। दिल्ली के राजेंद्र नगर इलाके में शनिवार रात राव आईएएस कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में बनी लाइब्रेरी में अचानक पानी भरने से तीन विद्यार्थियों की मौत के बाद अब चौतरफा निशाने पर आई एमसीडी (दिल्ली नगर निगम) ने ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू की है। जेई और एई को बर्खास्त कर दिया गया है। कुल सात लोगों की गिरफ्तारियां हुई हैं।
Highlights
राव कोचिंग इंस्टीट्यूट के बाहर ड्रेनेज सिस्टम को ढक कर बने फुटपाथ को बुलडोजर से तोड़ते हुए अतिक्रमणरोधी कार्रवाई की जा रही है। मौके पर स्थानीय प्रशासन और पुलिस के अधिकारी मौजूद हैं। बीते रविवार की शाम से अब तक 13 आईएएस कोचिंग सेंटर के बेसमेंट को सील कर दिया गया है और इन सभी पर एमसीडी ने नोटिस चस्पा कर दिया है।
MCD In Action Mode : सीलिंग की कार्रवाई के जद में आई मुखर्जी नगर की दृष्टि आईएएस कोचिंग एकेडमी भी
राजधानी दिल्ली की बड़ी आईएएस कोचिंग एकेडमी में शामिल दृष्टि आईएएस (मेसर्ज दृष्टि-द विजन) के नेहरू विहार स्थित बड़े सेंटर को एमसीडी की टीम ने सोमवार दोपहर सील कर दिया। एमसीडी (MCD) के सिविल लाइन जोन की टीम दल-बल के साथ सोमवार सुबह साढ़े 10 बजे मुखर्जी नगर के नेहरू विहार पहुंची और दृष्टि आईएएस कोचिंग सेंटर को सील करने की कार्रवाई शुरू की। यह कोचिंग सेंटर वर्धमान मॉल के बेसमेंट में चल रहा था।
इस बेसमेंट में 7-8 बड़े हॉल में कोचिंग क्लास लगने की बात सामने आई है। एक हॉल में ढाई से तीन सौ विद्यार्थी क्लास में बैठते हैं। नगर निगम की इस कार्रवाई को मुखर्जी नगर में अब तक की बड़ी कार्रवाई माना जा रहा है। निगम की अचानक हुई इस कार्रवाई के चलते कोचिंग सेंटर संचालक व बच्चे अपना सामान भी नहीं निकाल पाए। घंटेभर की कार्रवाई के बाद कोचिंग सेंटर के सभी गेट सील कर दिए गए। यह कोचिंग सेंटर वर्धमान मॉल के टावर नंबर एक, दो व तीन के बेसमेंट में चल रहा था।

MCD In Action Mode : गिरफ्तार होने वालों में हादसे वाली गाड़ी का ड्राइवर भी
इससे पहले ओल्ड राजेंद्र नगर की घटना में दिल्ली पुलिस ने रविवार की सुबह दो लोगों की गिरफ्तारी की थी। फिर इस मामले में पांच और लोगों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों में बेसमेंट का मालिक अमरजीत और उसका का बेटा भी शामिल है। साथ ही इनमें उस काली गाड़ी का ड्राइवर भी है, जो वहां से गुजरी और उसके कारण बिल्डिंग का गेट टूट गया। दिल्ली पुलिस के मुताबिक, काले रंग की जो गाड़ी दिख रही थी वो गाड़ी थार नहीं बल्कि फोर्स गुरखा गाड़ी थी।
पुलिस के मुताबिक एफआईआर में दर्ज धाराओं में ही ड्राइवर की गिरफ्तारी हुई है। बता दें कि एफआईआर बीएनएस की धारा 105, 106(1), 115(2), 290 और 3(5) में दर्ज हुई है। बता दें कि राजेंद्र नगर आईएएस कोचिंग सेंटर में हुए हादसे में मरने वाले तीन विद्यार्थियों में दो छात्राएं और एक छात्र शामिल हैं। उनकी पहचान श्रेया, तान्या और नेविन के रूप में हुई है। श्रेया यूपी के अंबेडकरनगर की रहने वाली थी जबकि तान्या सोनी तेलंगाना की और मृत छात्र नेविन डालविन केरल का रहने वाला था।
एमसीडी की मेयर डॉ. शैली ओबेरॉय ने इस मामले में कार्रवाई के लिए रविवार को एमसीडी (MCD) को चिट्ठी लिखी थी। उन्होंने इसमें दोषी अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई को भी कहा था और उसके बाद से सीलिंग प्रक्रिया शुरू की गई है।