पटना: Muzaffarpur में बीते 12 अगस्त को एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म और हत्या के विरोध में माले, ऐपवा व इंसाफ मंच ने संयुक्त रूप से राज्य भर में प्रतिवाद कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम में पटना में ऐपवा की महासचिव मीणा तिवारी, विधान पार्षद शशि यादव, ऐपवा की राज्य सचिव अनीता सिन्हा, राखी मेहता, नसरीन बाना आदि नेताओं के नेतृत्व में प्रतिरोध मार्च निकाला। नेताओं ने मुजफ्फरपुर कांड पर कहा कि इस मामले में भाजपा जदयू की ख़ामोशी शर्मनाक है।
अब पीड़िता को ही दोषी ठहराया जा रहा है, इस पर रोक लगनी चाहिए। राम रहीम, आशाराम जैसे बलात्कारी लोगों को पैरोल पर मोदी सरकार छोड़ती है, यह महिला विरोधी है। इस दौरान मीणा तिवारी ने कहा कि आज पूरा देश कोलकाता बलात्कार और हत्याकांड के खिलाफ आंदोलनरत है। हर तरफ से आवाज उठ रही है, लोग सड़कों पर हैं।
कोलकाता कांड पर भाजपा जदयू के नेता लगातार बयान दे रहे हैं लेकिन मुजफ्फरपुर मामले में कोई कुछ नहीं बोल रहे। उन्होंने कहा कि 12 अगस्त की रात में 14 वर्ष की लड़की के साथ बर्बरता की सारी हदें पार हो गई लेकिन 15 अगस्त को गांधी में बोलते हुए नीतीश कुमार के मुंह से एक शब्द भी नहीं निकला। उनका प्रशासन पीड़िता को ही दोषी ठहराने में जुटी हुई है। स्थानीय सांसद और विधायक अभी तक गांव में नहीं पहुंचे हैं, सरकार का कोई आला अधिकारी भी नहीं पहुंचे हैं। मुआवजे की कोई घोषणा नहीं की गई।
16 अगस्त को माले और ऐपवा की टीम वहां पहुंची थी गांव वाले और परिजनों से बात की। पीड़िता की मां ममता कर्मी है, और भाई पंजाब में मजदूरी करता है। लड़की के साथ बर्बरता की गई लेकिन पुलिस का बयान पीड़िता को ही दोषी ठहराने में लगी हुई है। अब पीड़िता को ही दोषी ठहरा देने का काम नहीं चलेगा। अक्सर इस तरह के घटना को अंजाम देने वाले जान पहचान के होते हैं इस आधार पर अत्याचारी के साथ सहानुभूति रखी जाएगी क्या? हम सरकार और प्रशासन को मामले की लीपापोती नहीं करने देंगे।
शशि यादव ने कहा कि मोदी शासन में पूरे देश में महिलाओं पर हमले बढ़े हैं। भाजपा का पूरा चरित्र ही महिला विरोधी है। आज आशाराम बापू और रामरहीम जैसे बलात्कारियों को पेरोल दिया जा रहा है, बिलकिस बानो के बलात्कारियों व हत्यारों का भाजपा द्वारा महिमामंडन किया गया था। खुद प्रधानमंत्री सैकड़ो महिलाओं की आबरू के साथ खेलने वाले प्रज्ववल रवन्ना जैसे अपराधियों का चुनाव प्रचार करते हैं। तब यह समझने में भला क्या दिक्कत हो सकती है कि मोदी सरकार महिला सुरक्षा की बात जितनी कर ले, दरअसल भाजपा बलात्कारियों की संरक्षक है। इस प्रवृति के खिलाफ आज पूरा देश खड़ा हो रहा है।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- अगुवानी घाट पर Bridge का हिस्सा गिरने पर उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने कहा…
पटना से विवेक रंजन की रिपोर्ट
Muzaffarpur Muzaffarpur Muzaffarpur Muzaffarpur Muzaffarpur
Muzaffarpur