रांची: राजनीतिक उठापटक के बीच मुख्यमंत्री के आवास पर आज शाम 4:30 बजे बैठक होगी. उससे पहले कांग्रेस प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर पार्टी के सभी विधायकों के साथ पार्टी मुख्यालय में बैठक कर रहें है.
यह बैठक कई मायने में अहम माना जा रहा है क्योंकि राज्य में राजनीतिक हलचल तेज है कांग्रेस अब फ्रंट फुट पर खेलने की तैयारी में है.
यह माना जा रहा है कि बैठक में प्रभारी सरकार से नाराज विधायकों से बात कर सकते है. पूर्व में सरकार और पार्टी कोटे के मंत्री की कार्य शैली पर विधायक सवाल खड़ा कर चुके हैं.