Bhojpur: आगामी 8 मार्च को होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के सफलतापुर्वक आयोजन हेतु कार्यपालक विभाग और सभी बैंक के पदाधिकारी के साथ प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश के कार्यालय में बैठक की गई। बैठक को लेकर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव गौतम कुमार ने बताया कि सभी विभागों से बैठक में अधिक से अधिक वादों के निष्पादन को लेकर चर्चा की गई।
Highlights
Bhojpur में सहजानंद सरस्वती और पूर्व डिप्टी पीएम जगजीवन राम की मूर्ति का किया गया अनावरण
राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक सुलहनीय वाद का निष्पादन हो सके इसका लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए सभी न्यायालय से संबंधित थाना को नोटिस निर्गत कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि जिन सुलहनीय वादों में पक्षकार को नोटिस प्राप्त नहीं हुआ हो और वह सुलह करना चाहते हैं वह भी कार्यालय से सीधे संपर्क कर सकते हैं। बैठक में कार्यपालक विभाग से खनन विभाग, मापतौल, विद्युत्, दूरसंचार एवं जिला अग्रणी प्रबंधक के साथ सभी बैंक के अधिकारी मौजूद थे।
यह भी पढ़ें- BJP MLA डॉ सुनील शामिल हुए मंत्रिमंडल में, क्षेत्र में ख़ुशी की लहर
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos