पटना: पटना में विपक्षी दलों की बैठक को लेकर नेताओं का आगमन आरंभ हो गया है। गुरुवार को सबसे पहले जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती पटना पहुंची। मुक्ती का स्वागत पटना हवाई अड्डे पर बिहार की मंत्री शीला मंडल ने किया।
महबूबा मुफ्ती का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने का कार्यक्रम भी तय किया गया है। पटना में विपक्षी दलों की बैठक की तैयारी पूरी की जा चुकी है। इस से पहले राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने बुधवार को मुख्यमंत्री आवास पर पहुंचकर नीतीश कुमार से मुलाकात की थी।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भी शुक्रवार को पटना पहुंचेंगी। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी आज ही पहुंचने की संभावना है।
विपक्षी दलों की इस बैठक पर राष्ट्रवादी जनता दल (राजद) के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल के माध्यम से ट्वीट करते हुए कहा कि सत्ताधारी दल से अलग देशों के सामने कोई नया वैकल्पिक मॉडल पेश किए बिना सिर्फ नकारात्मकता को आधार बनाकर विपक्षी एकता का हश्र मध्यावधि चुनाव के रूप में 1977 और 1989 में देश ने देखा है। उन्होंने इस तरह के पुराने प्रयोग से जनता की उबाऊ होने की भी संभावना जताई।