मांझी के नेतृत्व में हम पार्टी कार्यालय में सदस्यता अभियान की हुई शुरुआत

मांझी के नेतृत्व में हम पार्टी कार्यालय में सदस्यता अभियान की हुई शुरुआत

पटना : बिहार में विधानसभा का चुनाव 2025 में होना है लेकिन अभी से ही तमाम पार्टियों सदस्यता अभियान जुट गई है। बता दें कि इसी कड़ी में आज हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेकुलर) के संस्थापक व केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी के नेतृत्व में आज पार्टी कार्यालय से सदस्यता अभियान का शुरुआत की गई। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार सुमन ने जीतनराम मांझी को सदस्यता दिलाई। सदस्य लेने के बाद मांझी ने कहा कि आज हमारी पार्टी की पहचान केंद्र स्तर तक है। इसके साथ ही साथ अन्य प्रदेश के लोग भी हमारे पार्टी से जुड़ना चाह रहे हैं। असम और तेलंगाना जैसे राज्य के कई पार्टियों हमारे पार्टी के साथ मर्ज किया है। इसके साथ ही साथ आरक्षण के मुद्दे पर कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने जो फैसला सुनाया है वह सही है।

तेजस्वी माता-पिता के शासनकाल में क्यों नहीं दिलवा पाएं आरक्षण – मांझी

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव कल यानी आरक्षण के मुद्दे को लेकर एकदिवसीय धरना पर बैठने वाले हैं। जिसको लेकर केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने कहा कि आज वह आरक्षण की बात कह रहे हैं। जब उनके माता-पिता के शासनकाल था उस समय क्यों नहीं आरक्षण की बात लालू यादव और राबड़ी देवी करते थे। देखिए आज जो आरक्षण की बात जो की जा रही है कोटा में कोटा वह सबसे अच्छा कार्य है। इसके लिए हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी धन्यवाद देते हैं। भारत बंदी पर कहा कि आपने देखा इन्होंने भारत बंद किया था। उसका परिणाम भी इन लोगों का पता चल गया। कितनी संख्या बल सड़क पर जुटे थे और कौन सी जाति के लोग जुटे थे। यह लोग छोटे भाई को भलाई नहीं देखना चाहते हैं।

अशोक चौधरी के बयान पर मांझी ने कहा- ऐसे बयानों से बचना चाहिए

बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी के भूमिहारों पर दिए गए बयान पर केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने कहा कि जाति विशेष का बात नहीं करना चाहिए। अशोक चौधरी को इस तरह के बयानों से बचना चाहिए। खासकर किसी विशेष जाति या धर्म पर नेता लोग को बयान नहीं देना चाहिए।

अशोक चौधरी के बयान पर मांझी ने कहा- ऐसे बयानों से बचना चाहिए

यह भी पढ़े : सदस्यता अभियान को लेकर BJP संयुक्त मोर्चा की कार्यशाला का आयोजन

यह भी देखें :

विवेक रंजन की रिपोर्ट

Share with family and friends: