Wednesday, August 20, 2025

Related Posts

मतदान के लिए राज्य के 1.70 लाख प्रवासी मजदूरों को संदेश

रांची: चुनाव आयोग लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने तथा अधिक से अधिक से मतदाताओं की चुनाव में सहभागिता सुनिश्चित करने को लेकर तरह-तरह का प्रयास कर रहा है।

मतदाता जागरूकता को लेकर अभियान चलाने, व्यापक प्रचार- प्रसार, शहरी क्षेत्रों की विभिन्न सोसायटी में संपर्क साधने से लेकर कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

आयोग की नजर झारखंड के प्रवासी मजदूरों पर भी है। प्रवासी मजदूरों को मतदान के लिए प्रेरित करने को लेकर उन्हें सामूहिक संदेश (बल्क मैसेज) भेजा जाएगा।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने श्रम विभाग के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर प्रवासी मजदूरों का डेटा आयोग को यथाशीघ्र उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। श्रम विभाग की ओर से बताया गया कि उसके पास 1.70 लाख प्रवासी मजदूरों का डेटा उनके मोबाइल नंबर के साथ उपलब्ध है।

प्रवासी मजदूरों को उनके मोबाइल नंबर पर बल्क मैसेज भेजकर उनसे चुनाव महापर्व में भागीदारी करने और मतदान के लिए प्रेरित किया जाएगा।

दूसरी ओर बैठक में शामिल गृह विभाग के अधिकारियों से मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि वे विभिन्न सिक्योरिटी एजेंसियों से संपर्क कर उसमें कार्यरत कर्मियों को मतदान के लिए प्रेरित करें।

गृह विभाग के अधिकारियों ने बताया कि उनके पास 416 सिक्योरिटी एजेंसियों का डेटा है। वे इन एजेंसियों को स्पीड पोस्ट से पत्र भेजकर उनके यहां कार्यरत प्रवासी कर्मियों को मतदान के लिए प्रेरित करने को कहेंगे।

134,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
587,000SubscribersSubscribe