जमशेदपुरः एमजीएम अस्पताल में डॉक्टर के साथ हुई मारपीट मामले को लेकर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन और जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर चले गए थे. उधर आरोपी की गिरफ्तारी के बाद इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने हड़ताल खत्म करने की घोषणा कर दी है. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ आर माझी ने ऐलान किया है कि हमारी जो डिमांड थी, प्रशासन ने उसे पूरी कर दी है. इसलिए सभी डॉक्टर काम पर वापस लौट गए हैं. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के हड़ताल खत्म करने की घोषणा के साथ ही जूनियर डॉक्टर ओपीडी में अपनी सेवा शुरू कर दी है.
रिपोर्टः लाला जबीन