Tuesday, July 1, 2025

Latest News

Related Posts

लापुंग में जल जीवन मिशन के कैंप ऑफिस पर उग्रवादियों ने किया हमला

रांची: लापुंग थाना क्षेत्र के दोलइचा में, जल जीवन मिशन के काम में लगी कंपनी के कैंप ऑफिस में पीएलएफआइ के उग्रवादी ग्रुप ने शनिवार रात को हमला कर दिया। घटना करीब राज नौ बजे घटी।

लेवी की अनुमति नहीं मिलने पर उग्रवादी ने मजदूरों को पिटा, उनके कमरों में आग लगाई, और सामान को तोड़ दिया।  ग्रामीण एसपी मनीष टोप्पो ने इस मामले में मिडिया को जानकारी देते हुए बताया कि घटना की सूचना प्राप्त हुई है पुलिस मामले की जांच कर रही है।

घटना को लेकर कंपनी के साइट इंचार्ज शंटी पटेल ने भी जानकारी दी है कि पिछले कुछ दिनों से पीएलएफआइ उग्रवादी अंकित सिंह के नाम पर लेवी की मांगी जा रही थी। कंपनी ने जब लेवी नहीं दिया तो उग्रवादियों ने लेवी की मांग की और कार्रवाई की धमकी दी।शनिवार रात करीब 20-25 उग्रवादी हथियारों से सशस्त्र होकर पहुंचे और कैंप ऑफिस में  मजदूरों के साथ मरा।

 

Loading Live TV...

📍 लोकेशन और मौसम लोड हो रहा है...