रोहतास: रोहतास से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां एक पत्नी ने ही अपने ही हाथ से अपना सुहाग उजाड़ लिया। मामला रोहतास के बिक्रमगंज का है जहां एक महिला ने अपने Lover के साथ मिल कर अपने पति की हत्या कर दी। घटना पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गई है। बताया जा रहा है कि घटना बीते 9 फरवरी की है। संदेह के आधार पर पर परिजनों ने 11 फरवरी को पुलिस में मामला दर्ज करवाया जिसके बाद पुलिस की छानबीन में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया।
बेहतर हो रही Road कनेक्टिविटी, महज दो घंटे में पटना से जा सकेंगे बेतिया
गिरफ्तार संजय कुमार गुप्ता ने पुलिस पूछताछ में बताया की उसने पहले मृतक अभिषेक को शराब पिलाई और फिर चाकू से उसकी गर्दन काट कर उसे मौत के घाट उतार दिया। पुलिस पूछताछ में आरोपी Lover ने बताया कि उसने मृतक की पत्नी के कहने पर ही हत्या की थी। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी की निशानदेही पर शव चौसा कैनाल नहर से बरामद किया। पुलिस ने हत्या के आरोपी Lover संजय और मृतक की पत्नी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- Rohtas में दो पक्षों के बीच मारपीट में एक बुजुर्ग महिला समेत 5 जख्मी, हुई तलवारबाजी भी…
रोहतास से अमित की रिपोर्ट