Patna में करोड़पति चोर चढ़ा पुलिस के हत्थे, बना ली है करोड़ों की संपत्ति

Patna

पटना: राजधानी पटना में पुलिस ने एक करोड़पति चोर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार करोड़पति चोर अकेले ही चोरी की घटना को अंजाम देता था और उसने चोरी कर अकूत संपत्ति जमा की है। पूछताछ में गिरफ्तार चोर ने अपनी पहचान खुसरुपुर निवासी दिनेश कुमार उर्फ़ लंगड़ा बताया। मामले में पाटलिपुत्र थाना के थाना प्रभारी राज किशोर कुमार ने बताया कि गिरफ्तार चोर रविवार को नेहरूनगर स्थित एक मकान में चोरी करने के लिए घुसा था। इस दौरान स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ लिया और पुलिस भी तत्काल वहां पहुंच गई।

चोर से पूछताछ में उसने बताया कि उसने कृष्णा पूरी थाना क्षेत्र के एक घर से पहले चोरी कर चुका है और चोरी का सारा सामान लोगों के द्वारा खदेड़ने के दौरान फेंक दिया था। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर सारा सामान जब्त कर लिया है। पाटलिपुत्र थाना के थाना प्रभारी राज किशोर कुमार ने बताया कि गिरफ्तार चोर का कृष्णापुरी थाना क्षेत्र में दो, शास्त्री नगर थाना क्षेत्र में चार, चित्रगुप्त नगर थाना क्षेत्र में एक और कंकड़बाग थाना क्षेत्र में लंबा आपराधिक इतिहास है।

वह 2012 से चोरी कर रहा है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार चोर के ऊपर अब तक करीब 10 चोरी के मामले का उद्भेदन हुआ है। वह जहां भी चोरी करता था वहां वह लाखों रूपये की संपत्ति की चोरी करता था। उसने करीब करोड़ से अधिक रूपये की चोरी की है। उन्होंने बताया कि अभी मामले की जांच की जा रही है।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें-    Rajasthan के पीठासीन अधिकारी की पटना में तबियत खराब, भेजे जायेंगे बाहर

पटना से चंदन तिवारी की रिपोर्ट
patna patna patna

patna

Share with family and friends: