बोकारो : बोकारो पुलिस जोन के नए पुलिस महानिरीक्षक असीम विक्रांत मिंज ने कहा कि बोकारो पुलिस जोन के तहत आने वाले जिलों में लंबे समय से लंबित कांडों के अनुसंधान में तेजी लाई जाएगी. उनके निष्पादन की कार्रवाई की जाएगी. खनिज संपदाओं की तस्करी पर प्रभावकारी तरीके से अंकुश लगाना उनकी प्राथमिकता होगी.
उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता यह होगी कि नॉर्मल पुलिसिंग के साथ-साथ हर फ्रंट पर पुलिस अपनी भूमिका में कामयाबी का झंडा लहरा सके. वे आज बोकारो जोन के इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस के तौर पर योगदान करने आए थे. मीडिया से बात करते हुए आईजी ने कहा कि इस जोन के जिलों में नक्सल समस्या गहरायी है और उनकी कोशिश होगी की इस समस्या का कारगर आपरेशन हो सके.
उन्होंने कहा कि कोयला तस्करी भी एक बड़ी चुनौती है. वे यह कोशिश करेंगे कि इस पर प्रभावी तौर से अंकुश लगे. आईजी अपनी प्राथमिकता दोहराते हुए कहा कि अपराध एवं अपराधियों पर लगेगी. कोशिश यह होगी की बोकारो पुलिस जोन में पुलिस अपने काम के लिए जाना जाए.
रिपोर्ट: चुमन कुमार
शराबबंदी के बीच प्रतिबंधित कफ सिरप की तस्करी जोरों पर, ट्रेन से 144 बोतल बरामद