मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा, घर पर चल रहा है अवैध हथियार बनाने का काम

मधेपुरा : मधेपुरा जिले के उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र स्थित उदा गांव वार्ड संख्या-2 में बहुत दिनों से मिनी गन फैक्ट्री चल रहा था। इस दौरान उदाकिशुनगंज पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि श्यामल ठाकुर नाम का व्यक्ति बहुत दिनों से मिनी गन फैक्ट्री चला रहे हैं। जानकारी मिलते ही उदाकिशुनगंज एसडीपीओ अविनाश कुमार ने एक टीम गठित कर पुलिसकर्मियों के साथ श्यामल ठाकुर के घर पर छापामारी करने गए तो हथियार बनाने का काम कर रहा था। मौके पर से पुलिस ने हथियार कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया है। उदाकिशुनगंज पुलिस ने भाड़ी मात्रा में हथियार बनाने के उपकरण के साथ नव निर्मित और अर्धनिर्मित हथियार और कारतूस बरामद किया है।

वहीं उदाकिशुनगंज एसडीपीओ अविनाश कुमार ने अपने कार्यालय में प्रेसवार्ता कर बताया कि योगदान के महज कुछ दिन बाद सूचना मिल रही थी कि उदा में अवैध हथियार कारोबार चल रहा है। सूचना के आलोक में एसडीपीओ ने सभी थाना व ओपी अध्यक्ष को इस संबंध में निर्देशित किया कि कारोबार को लेकर सतर्कता बरतें। इस संबंध में पुलिस अधिकारियों को पूरी तौर पर सूचना एकत्रित करने का निर्देश दिया। इस दौरान उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के उदा गांव में मिनी गन फैक्ट्री के बारे में पुलिस को सूचना मिली। यह पता चला कि गांव के पश्चिम टोला निवासी श्यामल ठाकुर अपने घर में अवैध रूप से हथियार बनाने का काम कर रहा है।

प्राप्त सूचना से पुलिस अधीक्षक मधेपुरा को अवगत कराते हुए उदाकिशुनगंज एसडीपीओ के नेतृत्व में छापेमारी अभियान चलाया गया। इस अभियान में थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर जयप्रकाश चौधरी, पुअनि जितेन्द्र ठाकुर, पुअनि सुरेन्द्र कुमार, प्रपुअनि प्रमोद कुमार राम, धीरज कुमार, दीपक कुमार, कृति राज सिपाही सोनू कुमार, धर्मदेव कुमार, महिला सिपाही भाग्यश्री एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी के साथ सशस्त्र बल शामिल थे। इस संबंध में पुलिस ने थाना में एक मामला दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई शुरू कर दी है। छापेमारी के दौरान श्यामल ठाकुर पिता बिजेन्द्र ठाकुर को हथियार बनाते हुए पकड़ा गया। पकड़ाए व्यक्ति के घर से हथियार, पार्टपूर्जा, गोली और हथियार बनाने का औजार बरामद किया गया।

रमण कुमार की रिपोर्ट

https://22scope.com 

https://youtube.com/22scope

Share with family and friends: