Wednesday, August 13, 2025

Related Posts

धनबाद में रेस हुआ खनन विभाग

ज्वाईंट ऑपरेशन में कोयला, सफेद पत्थर एवं बालू लदे 9 वाहन जब्त

धनबाद : धनबाद में रेस हुआ खनन विभाग धनबाद में चलने वाले

विभिन्न प्रकार के अवैध कारोबार के खिलाफ खनन विभाग ने एक बार फिर से रफ्तार पकड़ ली है.

बुधवार को धनबाद के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र में एनएच 19 यानी जीटी रोड पर

जोरपीपल के निकट स्थानीय पुलिस एवं माइनिंग विभाग के संयुक्त कार्रवाई में

कुल 6 कोयला लदे ट्रक, दो बालू लदे ट्रैक्टर एवं एक सफेद पत्थर लोड ट्रक को जब्त किया गया है. इस कार्रवाई के बाद अवैध धंधेवालों में हड़कंप मच गया है.

रेस हुआ खनन विभाग

रेस हुआ खनन विभाग : कागजातों की विभाग कर रही जांच

खनन विभाग एवं पुलिस के द्वारा पकड़े गए तमाम ट्रकों एवं ट्रैक्टर पर लोड खनिज संपदा के कागजातों की जांच की जा रही है. अब इसमें लोड कोयला वैध है या अवैध है इन तमाम बातों की जानकारी माइनिंग विभाग के पदाधिकारियों के द्वारा प्राप्त की जा रही है.

माइनिंग इंस्पेक्टर ने कही ये बात

माइनिंग इंस्पेक्टर राहुल कुमार ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि जब ट्रकों की जांच पड़ताल कर रहे थे तब पता चला कि यह सभी गाड़ियां अवैध कोयले, बालू एवं पत्थर की तस्करी में लगे हुए हैं. इन पर एवं इसके धंधेबाजों पर नेम्ड एफआईआर दर्ज की जाएगी.

https://22scope.com/jharkhand/dhanbad/prince-khan-threatened-kill/

रिपोर्ट: राजकुमार

131,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
578,000SubscribersSubscribe