दुमका : सामाजिक न्याय पखवाड़ा कार्यक्रम में शामिल हुई मंत्री अनपूर्णा देवी- दुमका के अग्रसेन भवन में
दुमका जिला बीजेपी की कार्यसमिति की बैठक की गई.
बैठक में मुख्य रूप से केंद्र सरकार की राज्य शिक्षा मंत्री अनपूर्णा देवी
जिला बीजेपी कार्यसमिति की बैठक में उपस्थित हुई.
केंद्रीय राज्य शिक्षा मंत्री के साथ बीजेपी के दुमका सांसद सुनील सोरेन,
पूर्व समाज कल्याण मंत्री लुईस मरांडी सहित बीजेपी के कई वरिष्ट नेता शामिल हुए.
इस दौरान सामाजिक न्याय पखवाड़ा के तहत मंत्री ने योजनाओं का लाभ लेने की जानकारी दिया.
बैठक में बीजेपी की ओर से मनाये जा रहे 7 अप्रैल से लेकर 20 अप्रैल तक सामाजिक न्याय पखवाड़ा के तहत पूरे देश में केंद्रीय मंत्री और सांसद के द्वारा जन जन तक जाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किये गये जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताने के लिए कार्यसमिति की बैठक की हुई.
वहीं केन्द्रीय राज्य शिक्षा मंत्री अनपूर्णा देवी ने कहा कि केंद्र के द्वारा कई कल्याणकारी योजनाएं चलाये जा रहे हैं, जिसमें देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की जनता के लिए पिछले 8 वर्षों में जन-जन के लिए जो कार्य किये है, उनके बारे में जानकारी देना और लाभुकों से मिलना इस पखवारा में मुख्य रूप से कार्यक्रम है. उसी के निमित दुमका जिला में आने के मौका मिला है.
रिपोर्ट : आशीष