नालंदा: शनिवार को बिहार के पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ सुनील कुमार बिहारशरीफ सदर अस्पताल पहुंचे। इस दौरान उन्होंने सदर अस्पताल का निरीक्षण किया एवं चिकित्सकों के साथ एक बैठक भी की। बैठक के बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अस्पताल के स्वास्थ्यकर्मियों की लगातार शिकायतें मिल रही थी। इसी को लेकर आज निरीक्षण किया एवं चिकित्सकों को सख्त निर्देश दिया है कि मरीजों की अनदेखी न करें। यहां आने वाले मरीज खास गरीब मरीजों को उचित इलाज और अन्य जरुरी सुविधाएं उपलब्ध कराएं।
यह भी पढ़ें – स्वास्थ्य विभाग में करना चाहते हैं नौकरी तो हो जाइये तैयार, चुनाव से पहले 41 हजार…
मंत्री ने कहा कि पहले लोग चिकित्सकों को भगवान का दर्जा देते थे लेकिन अब जल्लाद का दर्जा देने लगे हैं। लोगों का भरोसा डॉक्टर से उठने लगा है यह चिंता की बात है। मंत्री डॉ सुनील कुमार ने डॉक्टरों से अपनी कार्यशैली में सुधार लाने एवं गरीब मरीजों को प्राथमिकता दे कर सेवा भावना से काम करने की अपील की। इसके साथ ही उन्होंने चेतावनी भी दी कि अगर भविष्य में इस तरह की शिकायतें मिलती हैं तो फिर उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि मैंने डॉक्टरों से कहा है कि आप गरीबों की सुनो वह आपकी सुनेगा की भावना के साथ काम करें।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- बिहार की भूमि का यूनानी से रहा है हमेशा गहरा नाता, तिब्बी कॉलेज के शिलान्यास के दौरान सीएम ने कहा….
नालंदा से मिथुन कुमार की रिपोर्ट