मंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लाभुकों को भुगतान की राशि

पटना : बिहार सरकार के ग्रामीण विकास विभाग मंत्री श्रवण कुमार ने आज यानी 24 मार्च को प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लाभुकों को सहायता राशि का अंतरण करने हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत सर्वप्रथम सितंबर 2024 में 2,43,903 लक्ष्य प्राप्त हुआ था। उक्त लक्ष्य के विरुद्ध 17 सितंबर 2024 को आयोजित कार्यक्रम में लगभग 90 हजार लाभुकों को एकमुश्त सहायता राशि का भुगतान किया गया था, जिस पर 360 करोड़ रुपए का व्यय हुआ। पुनः सात अक्टूबर 2024 को राज्य स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में एक लाख से अधिक लाभुकों को एकमुश्त प्रथम किश्त की सहायता राशि का भुगतान किया गया है, जिस पर 400 करोड़ रुपए का व्यय हुआ है।

भारत सरकार से अभी तक 5,46,745 का अतिरिक्त लक्ष्य प्राप्त है

ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार से 27 जनवरी 2025 से 5,46,745 का अतिरिक्त लक्ष्य प्राप्त है। इस प्रकार प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में राज्य का कुल लक्ष्य 7,90,648 है। उक्त लक्ष्य के विरुद्ध पांच मार्च 2025 को तीन लाख लाभुकों को आवास स्वीकृति के उपरांत एकमुश्त प्रथम किश्त की सहायता राशि का भुगतान किया गया है, इस पर 1200 करोड़ रुपए का व्यय हुआ है। इससे लाभुकों में आवास निर्माण के प्रति सकारात्मकता आई है। उक्त प्राप्त लक्ष्य से आज यानी 24 मार्च को आयोजित कार्यक्रम में 75 हजार दो सौ 95 लाभार्थियों को 40 हजार रुपए की दर से प्रथम किश्त की सहायता राशि का एकमुश्त भुगतान किया गया। इस पर कुल 301 करोड़ 18 लाख रुपए का व्यय हुआ।

अबतक 58 हजार 409 आवास पूर्ण हुए हैं – मंत्री श्रवण कुमार

इस प्रकार अब तक सात लाख 24 हजार 230 परिवारों को आवास स्वीकृति मिली है। कुल छह लाख 30 हजार 49 लाभुकों को प्रथम किश्त, दो लाख एक हजार 82 लाभुकों को द्वितीय किश्त एवं एक लाख 21 हजार 539 लाभुकों को तृतीय किश्त का भुगतान किया गया है। अबतक 58 हजार 409 आवास पूर्ण हुए हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लाभुकों को कुल 1.20 लाख रुपए की सहायता राशि तीन किश्तों में आवास निर्माण की प्रगति के साथ दी जाती है। योजना में 60 प्रतिशत राशि केंद्र सरकार द्वारा एवं 40 प्रतिशत राशि राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाता है। इस प्रकार 40 प्रतिशत अर्थात् 48 हजार रुपए की राशि राज्यांश के रूप में लाभुकों को दी जाती है।

यह भी देखें :

द्वितीय व तृतीय किश्त के रूप में 80 हजार रुपए की दर से भुगतान किया जाएगा

आगामी 100 दिनों में इन लाभुकों को द्वितीय एवं तृतीय किश्त के रूप में 80 हजार रुपए की दर से भुगतान किया जायेगा। साथ ही इन लाभुकों को मनरेगा के माध्यम से 90 दिनों के अकुशल मजदूरी के रूप में 22,050 रुपए तथा लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान से शौचालय निर्माण हेतु 12 हजार रुपए की सहायता राशि दी जायेगी। इस प्रकार प्रति लाभुक एक लाख 54 हजार 50 रुपए दिए जाएंगे। आज के कार्यक्रम में लाभान्वित हुए 75 हजार लाभुकों को आगामी लगभग 100 दिनों में 1155.375 करोड़ रुपए प्राप्त होंगे। इस प्रकार कुल सात लाख 90 हजार 648 लाभुकों को आवास निर्माण, शौचालय निर्माण एवं मनरेगा अकुशल मजदूरी को मिलाकर कुल 12179.93 करोड़ रुपए प्राप्त होंगे।

यह भी पढ़े : प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत 3 लाख लाभुकों को प्रदान की गई सहायता राशि

महीप राज की रिपोर्ट

Video thumbnail
LIVE: Jharkhand Vidhansabha Budget Satra: आखिरी बचे तीन दिन पक्ष-विपक्ष में घमासान के आसार @22SCOPE​
02:01:04
Video thumbnail
सदन जाने से पहले श्वेता सिंह, दीपक, अरूप, दीपिका, शशि भूषण, अमित यादव और सुदिव्य सोनू ने क्या कहा..
01:11:11
Video thumbnail
Cabinet Press Briefing : झारखंड कैबिनेट की बैठक में लिए गए कौन - कौन से बड़े फैसले - LIVE
05:56:45
Video thumbnail
झारखंड की दिनभर की बड़ी ख़बरें l Jharkhand Top News | Maiya Samman Yojna | Hemant Soren | 22Scope |
15:24
Video thumbnail
अम्बा प्रसाद के राजू के स्वागत में पहुँची एयरपोर्ट संगठन को लेकर क्या कहा सुनिये @22SCOPE
02:24
Video thumbnail
कांग्रेस प्रदेश प्रभारी के राजू पहुँचे रांची मंत्रियों को लेकर कह दी बड़ी बात | Ranchi Airport | News
03:11
Video thumbnail
नगर निगम की लापरवाही से दौड़ती गाड़ियों से लोग परेशान, MLA प्रदीप प्रसाद भी निगम से करेंगे बात
04:32
Video thumbnail
Bihar Diwas 2025 का समारोह समापन, शिक्षा विभाग के ACS Dr S.Siddharth की शिरकत | 22Scope
02:34
Video thumbnail
जयराम के सवाल पर प्रदीप यादव के आउटसोर्सिंग कंपनियों से जुड़े खुलासे का क्या होगा असर | News 22Scope
06:43
Video thumbnail
पूर्व विधायक रणधीर सिंह ने मंत्री इरफ़ान अंसारी को दे दी वार्निंग |#ViralShorts | 22Scope
00:58