बेतिया : अमरपुर विधायक व सूबे के भवन निर्माण मंत्री जयंत राज कुशवाहा मंगलवार की संध्या करीब आठ बजे क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान इंग्लिश मोड़ पहुंचे। जहां नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साधा। मंत्री जंयत राज ने कहा कि लोकसभा में विपक्ष के नेता व कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के बार-बार बिहार दौरे से तेजस्वी यादव बौखला गए हैं इसलिए उलटा बयान देते फिर रहे हैं। इस बार की चुनाव में जनता उन्हें सबक सिखाएगी।
Highlights
तेजस्वी की पार्टी गठबंधन में रहती है उन्हें नीतीश कुमार विकास पुरुष नजर आते हैं – मंत्री जयंत राज
ढाका मोड़ में दिए बयान खटारा सरकार पर उन्होंने तीखी प्रतिक्रिया दिया। इस पर मंत्री जयंत राज ने कहा कि जिस समय तेजस्वी यादव की पार्टी गठबंधन में रहती है उन्हें नीतीश कुमार विकास पुरुष नजर आते हैं। जब गठबंधन में नहीं रहते हैं तो अलग तरह की भाषा का उपयोग करते हैं। ऐसी भाषा से खुद उनकी पार्टी को ही नुकसान होगा, जनता सब देख रही है। जितनी गाली बकोगे उतनी कम सीट आएंगे।
यह भी देखें :
इस बार लक्ष्य है 2025 में 225 सीट जीतकर पुनः नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनना है
उन्होंने बताया कि उन लोगों का लक्ष्य है 2025 में 225 सीट जीतकर पुनः नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनना है। इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार के द्वारा लाए गए वक्फ कानून पर बोला कि विपक्ष के लोग जनता को दिग्भ्रमित कर रहे हैं। कुछ लुटेरे गरीबों के जमीन को लूट कर बेच रहे थे। कुछ चंद लोग ही इस जमीनों का इस्तेमाल कर रहे थे। यह कानून गरीबों के हक में है।
यह भी पढ़े : Tejashwi बताएं राज्य की दुर्गति कब थी, मंत्री जयंत राज ने…
दीपक कुमार की रिपोर्ट