आरा : नगर विकास मंत्री जीवेश कुमार मिश्रा आरा पहुंचे। मंत्री ने करोड़ों रुपए की लागत से बन रहे सरकारी योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन रिमोट से किया। मौके पर महापौर इंदु देवी, उप महापौर पूनम देवी, एमएलसी राधाचरण सेठ, एमएलसी भगवान सिंह कुशवाहा, आरा के सांसद सुदामा प्रसाद, विधायक अमरेंद्र प्रताप सिंह और भोजपुर डीएम तनय सुल्तानिया सहित कई अधिकारी मौजूद थे।
उद्घाटन के बाद जैसे ही मंत्री बैठक के लिए कलेक्ट्रेट सभागार में गए उसी समय वार्ड पार्षदों ने हंगामा कर दिया
उद्घाटन के बाद जैसे ही मंत्री जीवेश मिश्रा ने बैठक के लिए कलेक्ट्रेट सभागार में गए उसी समय वार्ड पार्षदों ने हंगामा कर दिया। कलेक्ट्रेट परिसर में काफी देर तक हंगामा होता रहा। आरा विधायक अमरेंद्र प्रताप वार्ड पार्षदों को समझा बूझकर किसी तरह शांत किया। वार्ड पार्षद प्रतिनिधि वार्ड नंबर-10 के पार्षद प्रतिनिधि ललू कुमार ने बताया कि हमलोग अपनी मांगों को लेकर मंत्री से मिलना चाहते थे लेकिन वह नहीं मिले। इसके बाद हम लोग कलेक्ट्रेट में आए जहां बैठक हो रही है। वार्ड पार्षद प्रतिदद्धि सहित वार्ड पार्षदो को बैठने तक नहीं दिया गया।
यह भी पढ़े : शाहनवाज ने कहा- वोटर अधिकार यात्रा पूरी तरफ फ्लॉप, राहुल इस यात्रा के दौरान केवल विष से लेकर हुए रवाना
नेहा गुप्ता की रिपोर्ट
Highlights