Minister Neeraj Bablu ने नीट मामले में राजद पर किया हमला, कहा…

Minister Neeraj Bablu

पटना: बिहार सरकार के पीएचईडी विभाग में पुराने टेंडर को रद्द किया जा रहा है। मामले में मंत्री नीरज सिंह बबलू ने कहा कि पुराने सारे टेंडर को रद्द किया जाएगा और फिर नए सिरे से लागू किया जाएगा। इसके लिए उन्होंने राजद के मंत्रियों और नेताओं को जिम्मेवार बताया और कहा कि पहले उन्होंने अपने हिसाब से टेंडर बनाया और निकाला था लेकिन अब सरकार के नियमों के हिसाब से टेंडर निकाला जायेगा।

नीरज बबलू ने कहा कि टेंडर रद्द करना एक आम प्रक्रिया है। उन्होंने कहा कि पहले जो टेंडर हुआ था उसमें कुछ कमियां थी इसी वजह से उसे रद्द किया गया है। बिहार सरकार के विभाग की तरफ से जो भी टेंडर होगा वह त्रुटिहीन और विकासात्मक टेंडर होगा और सभी काम भी विकास के लिए होगा। उन्होंने आगे कहा कि आगे भी टेंडरों की जांच की जा रही है और त्रुटिपूर्ण टेंडरों को रद्द कर नए सिरे से जारी किया जाएगा। उन्होंने राजद के नेताओं पर आरोप लगाते हुए कहा कि राजद के नेताओं ने अपने हिसाब से टेंडर निकाला और उनके अपने ठेकेदार को काम भी मिला लेकिन अब सभी काम उचित प्रक्रिया से होगा।

उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार के संकल्प हर घर में नल का शुद्ध जल के लिए हम लोग संकल्पित हैं और दृढ़ता के साथ विकास के सारे काम किये जाएंगे। वहीं उन्होंने अश्विनी चौबे के एक बयान पर कहा कि यह उनका अपना व्यक्तिगत राय है, पार्टी की राय नहीं कह सकते। उन्होंने कहा कि नीट पेपर लीक मामले में छोटे बड़े सभी तरह के मछली पकडे जा रहे हैं। तेजस्वी के सहायक और उनके संबंधी लोग भी पकडे जाएंगे। वे लोग सरकार से बाहर हो गए तो अब मौजूदा सरकार को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें- NEET Paper Leak और बिहार में पुल गिरने के मामले में डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने कहा…

https://youtube.com/22scope

पटना से अविनाश सिंह की रिपोर्ट

Minister Neeraj Bablu Minister Neeraj Bablu Minister Neeraj Bablu Minister Neeraj Bablu

Minister Neeraj Bablu

Share with family and friends: