मंत्री नीरज बबलू का तेजस्वी पर तंज, कहा- 5-5 विभाग संभाला किया कुछ नहीं

मंत्री नीरज बबलू का तेजस्वी पर तंज, कहा- 5-5 विभाग संभाला किया कुछ नहीं

पूर्णिया : बिहार सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्री नीरज सिंह बबलू ने आज पूर्णिया में भाजपा के जिला अध्यक्ष नाम की घोषणा के मौके पर विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि अपने कार्यकाल में तेजस्वी यादव भूल गए हैं कि जब वे पांच-पांच विभाग संभाले हुए थे तो क्या करते थे। आज जब अखबार में उनकी तस्वीर नहीं छपती है तो उन्हें बेचैनी हो जा रही है लेकिन जनता सब जानती है। आने वाले दिनों में तेजस्वी यादव को जवाब देगी।

मंत्री नीरज बबलू ने कहा कि पूर्ण बहुमत से एनडीए की सरकार बिहार में दोबारा बनेगी। वहीं बीपीएससी परीक्षा के सवाल पर उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार छात्रों की हितैसी है और हमेशा छात्र हित में काम करती है। सुप्रीम कोर्ट ने छात्रों की मांग को खारिज कर यह सिद्ध कर दिया है कि प्रशांत किशोर तो अपनी राजनीति चमकाने के लिए काम कर रहे हैं। इससे उनकी राजनीतिक नहीं चमकने वाली है उन्हें कोई और रास्ता अख्तियार करना होगा।

यह भी पढ़े : शक्ति यादव का प्रशांत पर निशाना, कहा- उनका खुल गया है फर्जीवाड़ा

यह भी देखें :

पूजा मिश्रा की रिपोर्ट

Share with family and friends: