Shravani Mela की तैयारियों का मंत्री नितिन नवीन ने किया निरीक्षण

भागलपुर: भागलपुर के सुल्तानगंज में विश्वप्रसिद्ध श्रावणी मेला (Shravani Mela) 22 जुलाई से शुरू होने वाला है। श्रावणी मेला की तैयारियों का निरीक्षण शनिवार को बिहार सरकार के नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री नितिन नवीन ने किया। मंत्री नितिन नवीन ने कच्ची कांवरिया पथ समेत गंगा घाटों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को कई निर्देश भी दिए।

उन्होंने कहा कि कांवरियों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो इसका विशेष ख्याल रखें। इसके साथ ही भागलपुर, मुंगेर और बांका जिले में पड़ने वाले कांवरिया पथ से संबंधित कार्यपालक पदाधिकारी के साथ उन्होंने नगर परिषद सभागार में एक समीक्षा बैठक भी की। समीक्षा बैठक में उन्होंने श्रावणी मेला की तैयारी की जानकारी ली और हर सुविधा बहाल करने का निर्देश दिया।

उन्होंने कहा कि कांवरियों के लिए सुविधा बहाल करने में पैसों की कमी नहीं होने दी जाएगी। शौचालय, पानी, साफ सफाई समेत ठहराव स्थल पर हर मुलभुत सुविधाएं होनी चाहिए। गंदगी वाले जगहों पर ब्लीचिंग का छिड़काव और फॉगिंग की 24 घंटे व्यवस्था रखें। उन्होंने अधिकारियों को चेताते हुए कहा कि कोताही बरतने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने पूरे कांवरिया पथ पर साफ सफाई की विशेष व्यवस्था करने का भी निर्देश दिया।

यह भी पढ़ें- आपने कहा तो Secular और हमने कहा तो Communal, जानें गिरिराज सिंह ने क्यों कहा…

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

भागलपुर से श्वेतांबर कुमार की रिपोर्ट

Shravani Mela Shravani Mela Shravani Mela

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img