पटना : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता व पूर्व मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने आज बड़ी बात कही दी है। उन्होंने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में फिर से नरेंद्र मोदी का प्रधानमंत्री बनना तय है। पूरे देश में मोदी की लहर नहीं बल्कि सुनामी चल पड़ी है। अल्पसंख्यक समाज को नरेंद्र मोदी को वोट कर प्रधानमंत्री बनाने के मिशन पर काम करना चाहिए। डूबते नाव की सवारी करना अल्पसंख्यक समाज बंद करें। अल्पसंख्यक समाज को अब तक बहकाया और ठगा गया है। मोदी भाई जान ही अल्पसंख्यक समाज के सबसे बड़े हितैषी हैं। मोदी सरकार में किसी से भी कोई भेदभाव नहीं हुआ और आगे भी नहीं होगा।
पांचवें चरण की वोटिंग के लिए प्रचार का समय खत्म होने से पूर्व सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का फिर से प्रधानमंत्री बनना देश हित में है और यह भी तय है कि नरेंद्र मोदी 400 पार सीटों से तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनेंगे। शाहनवाज हुसैन ने कहा कि अल्पसंख्यक समाज को अपने वोट से यह सुनिश्चित करना होगा कि नई सरकार में उनकी भी पुरजोर भागीदारी हो।
शाहनवाज हुसैन ने कहा कि अल्पसंख्यक समाज के लिए हिंदुस्तान से अच्छा देश और मोदी से अच्छा कोई दोस्त नहीं है। उऩ्होंने कहा कि मोदी सरकार की किसी भी योजना में किसी जाति-धर्म, वर्ग या समाज से कोई भेदभाव नहीं किया गया । मोदी सरकार की सभी जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर जरूरतमंद को बिना किसी भेदभाव के मिला है । नरेंद्र मोदी हर देशवासी को एक चश्मे से देखते हैं और हर भारतीय से प्यार करते हैं। उनकी प्राथमिकता हाशिए पर मौजूद देश के कमजोर, गरीबों को बिना किसी भेदभाव के समाज के ऊपरी पायदान पर लाना है और वो दिनरात हर भारत वासी के लिए मेहनत करते हैं।
हुसैन ने कहा कि नरेंद्र मोदी सबके लिए सोचते हैं, सबके लिए करते हैं। उनकी एक भी योजना नहीं है जो किसी को छोड़कर बनाई गई है। सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास, इसी मंत्र पर उनका अब तक का पूरा कार्यकाल आगे बढ़ा है। आगे भी उनका यही मंत्र रहेगा। पिछले 10 साल में पीएम आवास, गरीब कल्याण अन्न योजना, आयुष्मान भारत और मुद्रा योजना समेत जो भी अनेकों योजनाएं आईं, उनमें से एक में भी जाति धर्म का फर्क नहीं किया गया।
शाहनवाज हुसैन ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने अपने काम से देश नहीं दुनिया के कई देशों का दिल जीता है। उन्होंने कहा कि कई मुस्लिम देश नरेंद्र मोदी के फैन है और उनके कार्यों की सराहना करते हैं। शाहनवाज हुसैन ने कहा कि जब दुनिया के मुसलमान मोदी की तरफ देख रहे हैं तो हिंदुस्तान के अल्पसंख्यक समाज को भी किसी के बहकावे या फरेब में आने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि वक्त आ गया है जब हिंदुस्तान के अल्पसंख्यक समाज को नई धारा के साथ चलना होगा और झूठ फैलाने वाले, बहकाने वाले और दशकों से इस्तेमाल करने वालों का साथ छोड़ना होगा।
यह भी पढ़े : शाहनवाज ने कहा- धर्म के नाम पर नहीं दिया जा सकता आरक्षण
यह भी देखें : https://youtube.com/22scope
विवेक रंजन की रिपोर्ट